logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चतुर्थ चरण परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 06 एवं 07 अप्रैल को होगी परीक्षाएं।

प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चतुर्थ चरण परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 06 एवं 07 अप्रैल को होगी परीक्षाएं।





प्रशिक्षु शिक्षक चयन की परीक्षा छह से 


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों के चौथे चरण का इम्तिहान छह अप्रैल से होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। इम्तिहान दो दिन तक चलेगा उसका परिणाम भी जल्द जारी होगा। उसी के बाद उनकी मौलिक नियुक्ति होगी। 


प्रदेश भर के प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उसी के तहत नियुक्ति पाने वाले प्रशिक्षुओं का तीन चरण का इम्तिहान व उनकी मौलिक नियुक्ति पूरी हो चुकी है। इसके बाद जो प्रशिक्षु शिक्षक छह माह का प्रशिक्षण पा चुके हैं उनका इम्तिहान होने जा रहा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि छह अप्रैल को प्रथम प्रश्नपत्र (प्रारंभिक शिक्षा, परिदृश्य एवं चुनौतियां, सामाजिक अध्ययन शिक्षण) की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। द्वितीय प्रश्नपत्र (बाल मनोविज्ञान एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण, अंग्रेजी भाषा शिक्षण, पर्यावरण अध्ययन) अपरान्ह एक से तीन बजे तक होगी। सात अप्रैल को तृतीय प्रश्नपत्र (शिक्षण विधियां एवं प्रारंभिक शिक्षा का संगठन, विज्ञान शिक्षण, कला एवं कार्य) सुबह 10 से 12 बजे तक होगा और चतुर्थ प्रश्नपत्र (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन तथा क्रियात्मक शोध, गणित शिक्षण, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा) की परीक्षा एक से तीन बजे तक होगी। सचिव ने बताया कि यह परीक्षा और पहले हो जाती, लेकिन कई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों ने आवेदनपत्र आदि उपलब्ध नहीं कराए थे।


Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चतुर्थ चरण परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 06 एवं 07 अप्रैल को होगी परीक्षाएं।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/2011-06-07.html

    ReplyDelete