logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

समाजवादी अभिनव स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 191 मॉडल स्कूलों की की गयी स्थापना

समाजवादी अभिनव स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 191 मॉडल स्कूलों की की गयी स्थापना

लखनऊ । सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर संचालित होने वाले समाजवादी अभिनव स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने जांच टीम गठित कर दी है। प्रत्येक मण्डल में समाजवादी अभिनव स्कूलों की जांच के लिए अधिकारी नामित किए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 191 मॉडल स्कूलों की स्थापना की गयी है।

पहले यह माडल स्कूल केन्द्र सरकार की ओर से संचालित किए जाने थे, लेकिन पिछले साल केन्द्र सरकार ने मॉडल स्कूल योजना को बजट देने से इनकार करते हुए कहा था कि राज्य सरकार इसे अपने स्तर से संचालित करे। सपा सरकार ने इन मॉडल स्कूलों को पीपीपी मॉडल पर संचालित करने का निर्णय लिया।

इसमें से प्रत्येक मंडल में से एक-एक (कुल 18) मॉडल विद्यालयों को समाजवादी अभिनव विद्यालय योजना के नाम से चलाने का भी फैसला लिया गया। 18 विद्यालय राजकीय स्कूलों की तर्ज पर अप्रैल से शुरू होने का दावा किया गया है। पढ़ाई शुरू होने से पहले इनका निरीक्षण किया जाएगा, जिससे जो भी कमियां हों उसे दूर किया जा सके। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि 20 अप्रैल तक विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट भेज दी जाए।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 समाजवादी अभिनव स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 191 मॉडल स्कूलों की की गयी स्थापना
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/191.html

    ReplyDelete
  2. 📌 समाजवादी अभिनव स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में 191 मॉडल स्कूलों की की गयी स्थापना
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/191.html

    ReplyDelete