logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

मिड-डे-मील रसोइयों ने दिया धरना, 16 मई को एक दिन की हड़ताल

मिड-डे-मील रसोइयों ने दिया धरना, 16 मई को एक दिन की हड़ताल

लखनऊ । मिड-डे-मील रसोइयों को मई माह में काम करने का वेतन देने, मानदेय का भुगतान बैंक खाते करने, पालक व्यवस्था खत्म करने सहित अन्य मांगों को लेकर मिड-डे-मील रसोईयां कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में रसोइयों ने मंगलवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में धरना दिया।धरने को संबोधित करते हुए यूनियन की प्रदेश मंत्री उर्मिला ने कहा कि प्रदेश सरकार कुपोषण मिटाने की बात करती है लेकिन मध्याह्न भोजन योजना की उपेक्षा कर रही है। स्थिति यह है कि गत छह-सात महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है तथा बड़ी संख्या में रसोईयों को हटाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 40-50 बच्चों का भोजन एक ही रसोइये को बनाना पड़ता है, साथ ही स्कूल की सफाई से लेकर अन्य तरह की बेगार का काम करने के बावजूद वे शोषण व उत्पीड़न का शिकार हैं।सेन्टर ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के प्रदेश मंत्री प्रेम नाथ राय ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें मेहनतकश जनता को लूटने पर तुली हैं, इसलिए मजदूर आन्दोलन को करने की जरूरत है। इस दौरान पालक व्यवस्था की ओलचना करते हुए संजीव सिन्हा ने शिक्षा मंत्री को चुनौती दी कि यह व्यवस्था प्रदेश के अफसरों व जन प्रतिनिधियों पर भी लागू की जाए।

इस दौरान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष बीना गुप्ता, मोहन लाल, प्यारे लाल व अमर सिंह ने शिक्षा मंत्री अहमद हसन के आवास पर जाकर वार्ता की तथा यूनियन की मांगों को रखा।शिक्षा मंत्री ने पालक व्यवस्था खत्म करने तथा प्रतिवर्ष नवीनीकरण की मांग को मानने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद धरने पर उपस्थित रसोइयों ने निर्णय लिया कि एक मई को मिड-डे-मील रसोईयों को न्यूनतम मजदूरी, पेंशन व सामाजिक सुरक्षा देने की मांग को लेकर बैठक/सम्मेलन का आयोजन किया जाए।

यदि एक मई तक मई माह का मानदेय देने का निर्णय सरकार नहीं लेती है तो दो मई से रसोइयां काली पट्टी बांधकर स्कूल में खाना बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार 15 मई तक भी मानदेय का भुगतान नहीं करेगी तो 16 मई को एक दिन की हड़ताल की जाएगी। इस पर भी सरकार नहीं चेती तो एक जून से राज्य सरकार के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा जून माह की बैठक में बनायी जाएगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 मिड-डे-मील रसोइयों ने दिया धरना, 16 मई को एक दिन की हड़ताल
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/04/16_20.html

    ReplyDelete