logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी अभ्यर्थियों ने लगाई सीएम से गुहार : 16500 रिक्त पद बढ़ाने की गुहार लगाई

बीटीसी अभ्यर्थियों ने लगाई सीएम से गुहार : 16500 रिक्त पद बढ़ाने की गुहार लगाई

लखनऊ : भर्ती पदों में बढ़ोतरी की लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर 16500 पद बढ़ाने की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुन हर संभव सहायता का भरोसा जताया। इसके बाद अभ्यर्थी वापस धरना स्थल लौट आए।

बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के आह्वान पर पिछले कई दिनों से लक्ष्मण मेला स्थल पर विभिन्न जिलों से काफी संख्या में आए अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। चौथे दिन तपती धूप में धरना देते हुए अभ्यर्थियों ने खूब नारेबाजी की। इस बीच संघ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम से मुलाकात की और सहायता के लिए गुहार लगाई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल गरिमा सिंह ने बताया कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए गुरुवार को सचिवालय में बीटीसी अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया है। ज्ञान चंद्र ने कहा कि बीटीसी अभ्यर्थी काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, इसबार बीटीसी खाली हाथ वापस लौटने वाले नहीं हैं। उन्होंने मांग पूरी होने पर ही धरना समाप्त करने का एलान किया। धरने में विकास दुबे, रविश यादव, बलराम त्रिपाठी, गजेंद्र त्रिपाठी व कौशल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments