ऐसा सरकारी स्कूल जहां एडमिशन के लिए दो साल पहले से बुकिंग, कोई छुट्टी नहीं और 12 घंटे की क्लास
सचिन धनजस, संगरूर। स्कूल में एडमिशन के लिए दो साल पहले से बुकिंग। कोई छुट्टी नहीं और 12 घंटे की क्लास। यह कोई हाई प्रोफाइल प्राइवेट स्कूल नहीं, बल्कि पंजाब के संगरूर जिले के एक छोटे से गांव रत्तोके का सरकारी स्कूल है। चार टीचर्स ने अपनी लगन व मेहनत से स्कूल को अभिभावकों की पहली पसंद बना दिया है। विविध सुविधाओं वाला यह सरकारी स्कूल महंगे प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है। इस प्राइमरी स्कूल को देख कर सरकारी स्कूलों के प्रति आपकी राय बदल जाएगी।
स्कूल में एडमिशन लेने ले लिए अभिभावकों में मारामारी रहती है। दो साल पहले बुकिग करवानी पड़ती है। आसपास के पांच गांवों के अभिभावक निजी स्कूलों के बजाय इस स्कूल में ही बच्चों को दाखिल करवाने को तरजीह देते हैं। पांचवीं में टॉप करने के मामले में यहां के बच्चे प्राइवेट स्कूलों से आगे हैं। सभी ए ग्रेड से आगे रहते हैं। यही कारण है कि यहां वर्ष 2018 तक की दाखिला बुकिग पूरी हो चुकी है।
खेलकूद में भी सर्वश्रेष्ठ : तीन वर्ष से राज्यस्तरीय खो-खो खेलों में यहां के लड़के अव्वल रहे हैं। लड़कियां मौजूदा वर्ष में दूसरे स्थान पर रहीं। रस्सा कूदने के मुकाबले में लड़कियों ने चार गोल्ड जीते हैं। रामानुजन गणित परीक्षा में जूनियर वर्ग में स्कूल का पहला व दूसरा स्थान रहा।
रविवार को विशेष क्लास : पढ़ाई में कमजोर बच्चों को खास तौर पर रविवार को पढ़ाया जाता है। इन्हें मुफ्त ट््यूशन दी जाती है। आम दिनों में स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक चलता है। उसके बाद डेढ़ घंटा पढ़ाई में कमजोर बधाों को अलग से पढ़ाया जाता है। कबड्डी, एथलेटिक्स व अन्य खेलों के लिए देर शाम आठ बजे तक टे्रनिंग दी जाती है।
टीचर्स ने बदली तस्वीर : वर्ष 2002 में सुरिदर बंसल ने मुख्य अध्यापक के रूप में कार्यभार संभाला था। तब स्कूल में सिर्फ 30 छात्र थे, लेकिन अब यहां बधाों की संख्या 150 पहुंच गई है। मुख्य अध्यापक के अलावा यहां अध्यापिका रेणु, सतपाल कौर व प्रदीप सिह स्कूल की सूरत बदलने के लिए दिन-रात एक किए हैं। यहां से बच्चे हर वर्ष नवोदय के लिए चुने जाते हैं। बच्चों को अंग्रेजी व गणित की विशेष तैयारी करवाई जाती है।
0 Comments