आधे घंटे में खुल सकता है आपका NPS एकाउंट : जिनका पैन, आधार बैंक एकाउंट से लिंक्ड नहीं है, वे इस साल एनपीएस का फायदा नहीं उठा पाएंगे
एक वक्त था, जब न्यू पेंशन सिस्टम (एनपीएस) एकाउंट खोलना मुश्किल काम माना जाता था। अब इसमें सिर्फ 25-30 मिनट लगते हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के साथ 17 बैंक जुड़े हुए हैं। अगर आपका एकाउंट इनमें से किसी बैंक में है और यह आपके पैन से जुड़ा हुआ है तो आप एनपीएस एकाउंट ओपन करने के लिए enps.nsdl.com पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दे सकते हैं। बैंक इसके बाद केवाईसी की शर्तें देखेगा और अगर सबकुछ ठीक हुआ तो आपके एप्लिकेशन को क्लीयर कर दिया जाएगा। इस बारे में एचडीएफसी पेंशन फंड के सीईओ सुमित शुक्ला ने बताया, ‘यह सिंपल प्रोसेस है और इसमें समय नहीं लगता।’
जिन इनवेस्टर्स का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर उनके बैंक एकाउंट से लिंक्ड है, वे भी एनपीएस एकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें वैलिडेशन के लिए रजिस्टडर्ड मोबाइल पर वनटाइम पासवर्ड मिलेगा। ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने के कुछ ही मिनटों के अंदर इनवेस्टर को परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर (पीआरएएन) अलॉट किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। निवेश में यह आसानी उन टैक्सपेयर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है, जो अब तक इसी झंझट के चलते एनपीएस से दूर रहे हैं और पिछले साल के बजट में टैक्स एग्जेम्पशन के ऐलान के बाद इससे जुड़ना चाहते हैं। एनपीएस में 50,000 रुपये तक के निवेश पर एडिशनल टैक्स डिडक्शन हासिल किया जा सकता है। यह छूट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सीसीडी (1बी) के तहत दी गई है। जिनके पास बहुत कैश नहीं होता, वे भी NSDL से जुड़ सकते हैं क्योंकि इसमें क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट की सुविधा मिलती है। हालांकि, क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को पेमेंट गेटवे को 1 पर्सेंट का इनवेस्टमेंट चार्ज देना पड़ सकता है।
जिनका पैन, आधार बैंक एकाउंट से लिंक्ड नहीं है, वे इस साल एनपीएस का फायदा नहीं उठा पाएंगे। एनएसडीएल को बड़ी संख्या में एकाउंट खोलने के लिए आवेदन मिल रहे हैं, जिसे प्रोसेस करने में 15-20 दिनों का समय लग सकता है। इसलिए अभी अप्लाई करने पर हो सकता है कि आपको पीआरएएन 31 मार्च के बाद मिले। एनपीएस में इनवेस्ट करने वालों के लिए सही पेंशन फंड चुनना बहुत जरूरी है। उसकी वजह यह है कि कम से कम एक साल तक आप फंड बदल नहीं पाएंगे। ICICI प्रूडेंशियल पेंशन फंड के एनपीएस फंड्स ने पिछले 3 और 5 साल में सबसे अधिक रिटर्न दिया है। अल्ट्रा सेफ इनवेस्टर्स जो 60% रकम सरकारी बॉन्ड और 40% कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करने का ऑप्शन चुनते हैं, उन्हें पिछले 3 से 5 साल में सबसे अधिक रिटर्न मिला है।
1 Comments
📌 आधे घंटे में खुल सकता है आपका NPS एकाउंट : जिनका पैन, आधार बैंक एकाउंट से लिंक्ड नहीं है, वे इस साल एनपीएस का फायदा नहीं उठा पाएंगे
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/nps.html