गौरैया व पर्यावरण संरक्षण शपथ समारोह आज : विश्व गौरैया दिवस पर प्राथमिक, माध्यमिक व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दिलाई जाएगी शपथ
"विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 20 मार्च को जनेश्वर मिश्र पार्क में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रात: 9 बजे करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए उसी दिन प्रात: सात बजे एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसे प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन जनेश्वर मिश्र पार्क में झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।"
लखनऊ (डीएनएन)। गौरैया एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय पर छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने एवं इनकी सक्रिय भागीदारी करने के लिए सोमवार को सुबह 9 बजे प्रदेश के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को गौरैया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई जाएगी। यह जानकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव डॉ. रूपक डे ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग 4 करोड़ छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ शपथ ली जाएगी, जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के सक्रिय सहयोग से कराया जा रहा है। छात्र-छात्राओं द्वारा ली जाने वाली शपथ इस प्रकार होगी।ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी बनाने के लिए हम शपथ लेते हैं कि हम जहां रहते हैं, वहां स्वच्छता रखेंगे। हम पेड़ पौधों की रक्षा करेंगे। हम गौरैया एवं अन्य पक्षियों की रक्षा करेंगे। हम वन्य जीवों की रक्षा करेंगे। हम पॉलीथिन कैरी बैग का प्रयोग नहीं करेंगे।
डॉ. डे ने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूरे प्रदेश में गौरैया संरक्षण का एक वृहद अभियान जनआंदोलन के रूप में बीते 7 फरवरी से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में गौरैया संरक्षण के विषय पर गोष्ठियों, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, चित्रकला प्रतियोगिताओं इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है तथा जनसहयोग से भारी संख्या में गौरैया नेस्ट बाक्स प्रदेश के लोगों एवं छात्र-छात्राओं को वितरित किए जा रहे हैं।
डॉ. रूपक डे ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 20 मार्च को जनेश्वर मिश्र पार्क में गौरैया संरक्षण दिवस मनाया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रात: 9 बजे करेंगे।
लखनऊ- गौरैया संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों ने ली शपथ,सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों ने ली शपथ,सरकारी स्कूलों के 3.5 करोड़ बच्चों ने ली शपथ
2 Comments
📌 गौरैया संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों ने ली शपथ,सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों ने ली शपथ,सरकारी स्कूलों के 3.5 करोड़ बच्चों ने ली शपथ
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_99.html
📌 गौरैया संरक्षण को लेकर स्कूली बच्चों ने ली शपथ,सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों ने ली शपथ,सरकारी स्कूलों के 3.5 करोड़ बच्चों ने ली शपथ
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_99.html