स्कूल, कॉलेजों में ‘दादा-दादी और नाना-नानी दिवस-(ग्रैंड पैरंट्स डे)’ मनाया जाए : हर साल एक अक्टूबर को मनाने की तैयारी
लखनऊ । यूपी सरकार युवाओं के बाद अब बुजुर्गों को तोहफा देने जा रही है। सरकार ने उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नागरिक नीति को मंजूरी दे दी है। उन्हें प्रदेश में कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन में राज्य का शेयर केंद्र के बराबर कर दिया है। एक अप्रैल से वृद्धावस्था पेंशन में 300 की बजाए 400 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेजों में ‘दादा-दादी और नाना-नानी दिवस-(ग्रैंड पैरंट्स डे)’ मनाया जाएगा। इसे हर साल एक अक्टूबर को मनाने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नागरिक नीति में बुजुर्गों को सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और पुलिस समेत कई विभागों से मदद ली जाएगी। आवास विकास और विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जाने वाले मास्टर प्लान में वृद्धाश्रम और अनाथालय के लिए जमीन आरक्षित की जाएगी। इनका इस्तेमाल सरकारी मशीनरी या एनजीओ कर सकेंगे। सरकार का फोकस अनाथालय और वृद्धाश्रम एक ही कैंपस में बनाने पर होगा ताकि बुजुर्गों को अकेलापन न महसूस हो। अगर रियायती दर पर अनाथालय और वृद्धाश्रम विकसित करने के लिए गैर सरकारी संगठनों को जमीन उपलब्ध करवाई जाती है तो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि 25 फीसदी बेड बीपीएल के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएं।
0 Comments