पिछले साल से कहीं अधिक पहुंचे बीएड के आवेदन : महिलाओं ने किए आधे से अधिक आवेदन
लखनऊ(ब्यूरो)। सूबे के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में होने वाले बीएड प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक आवेदन आ रहे हैं। कुल आवेदन में महिलाओं की हिस्सेदारी आधे से कहीं अधिक है। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा व काउंसलिंग के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम आठ बजे तक कुल 2,54,522 अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके थे इनमें से 1,67,690 ने अपना फॉर्म पूरा भर लिया था। पूरा फॉर्म भरने वालों में 64.3 फीसदी महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आठ मार्च, फॉर्म पूरा करने की 10 मार्च और उसे विश्वविद्यालय भेजने की अंतिम तिथि 12 मार्च है।
प्रो. शर्मा ने बताया कि 2015 की बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 2,13,000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से अंतिम तिथि तक 1,83,000 ने फॉर्म पूरा किया था। शनिवार शाम तक ही पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 41,522 बढ़ चुकी थी। अभ्यर्थियों के पास पंजीकरण कराने के लिए अभी तीन दिन का और समय है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पंजीकरण की संख्या तीन लाख केकरीब पहुंचेगी। शनिवार तक फॉर्म भरने वालों में सर्वाधिक 66 फीसदी आर्ट्स, 27 फीसदी साइंस, 6.8 फीसदी कॉमर्स और 0.5 फीसदी एग्रीकल्चर के अभ्यर्थी थे। पिछले साल की तुलना में इस साल विश्वविद्यालय को बीएड के लिए कम आवेदन आने की आशंका थी। इसके दो मुख्य कारण थे। पहला, बीएड का कोर्स 2015 से दो साल का हो जाना और दूसरा अनुदानित कॉलेजों में प्रवेश की स्थिति स्पष्ट न होना, लेकिन वर्तमान वर्ष के लिए हो रहे आवेदनों की स्थिति काफी अलग दिख रही है।
1 Comments
📌 पिछले साल से कहीं अधिक पहुंचे बीएड के आवेदन : महिलाओं ने किए आधे से अधिक आवेदन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_93.html