बीपीएड डिग्रीधारकों ने मांगी नियुक्ति, धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना देने जुटे डिग्रीधारक : सरकारी विरोधी नारेबाजी कर लगाया वादा खिलाफी आरोप
जागरण संवाददाता, लखनऊ : शारीरिक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड डिग्रीधारकोंने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन सौंप डिग्रीधारकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
मेजर ध्यान चंद खेल उत्थान समिति के आह्वान पर मंगलवार को विभिन्न जनपदों से काफी संख्या में बीपीएड डिग्रीधारकों ने लक्ष्मण मेला पहुंचकर अपना डेरा डाल दिया। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने पहले दिन सरकार विरोधी नारेबाजी कर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आरपार की लड़ाई का एलान किया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश के 46 हजार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति का सरकार ने भरोसा दिलाया था, लेकिन सरकार ने उसे भुला दिया। उन्होंने मांगों को लेकर पिछले दिनों एक सितंबर 2015 में आंदोलनरत डिग्रीधारकों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने कहा कि डिग्रीधारक 2010 से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार के अडियल रवैये से बीपीएड डिग्रीधारकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए।
1 Comments
📌 बीपीएड डिग्रीधारकों ने मांगी नियुक्ति, धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना देने जुटे डिग्रीधारक : सरकारी विरोधी नारेबाजी कर लगाया वादा खिलाफी आरोप
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_9.html