समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन के लिए शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ा जाए - बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन
लखनऊ । समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन के लिए शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ा जाए। यह बात शनिवार को सिटी माण्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय शाखा) द्वारा आयोजित डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेंस में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य के अन्दर निहित शक्तियों व क्षमताओं को विकसित कर सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का मनुष्य पर व्यापक प्रभाव होता है।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अपर्णा यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के दृष्टिकोण तथा उनकी रचनाशीलता को व्यापक बनाते हैं। स्कूूल के संस्थापक जगदीश गांधी ने कहा कि भावी पीढ़ी को टोटल क्वालिटी परसन बनाना ही स्कूल की शिक्षा पद्धति का मुख्य उद्देश्य है ताकि ये बच्चे आने वाले समय में दुनिया का नेतृत्व कर सकें तथा मानवतावादी दृष्टिकोण से विश्व एकता, शांति व सौहार्द का परचम लहरा सकें।इस अवसर पर पीसीएस की परीक्षा में टॉप करने वाले स्कूल के पूर्व छात्र सिद्धार्थ यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, साथ ही सिद्धार्थ के पिता पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव व उनकी माता को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया गया।
0 Comments