logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष कौन मुकेश या नरेश ? प्राथमिक शिक्षक संघ में असली कौन की जंग अब तक जारी : प्रदेश में लल्लन और जबर गुट की कार्यकारिणी के एक होने के बाद भी जिलों के लिये नहीं निकाला समाधान

शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष कौन मुकेश या नरेश ? प्राथमिक शिक्षक संघ में असली कौन की जंग अब तक जारी : प्रदेश में लल्लन और जबर गुट की कार्यकारिणी के एक होने के बाद भी जिलों के लिये नहीं निकाला समाधान

बरेली। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मुकेश सिंह चौहान और नरेश गंगवार दोनों ही खुद के जिलाध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं। खुद बीएसए ने भी इस सवाल का जवाब पता करने के लिए बेसिक शिक्षा सचिव को पत्र भेजा है।शिक्षक संघ की राजनीति में गुटबाजी हमेशा हावी रही है। इसी गुटबाजी की देने मुकेश सिंह चौहान और नरेश गंगवार के बीच की लड़ाई है। खुद को जिलाध्यक्ष बताने वाले मुकेश अपने पक्ष में तमाम सबूत पेश करते हैं।

2014 में बरेली कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। इसमें लल्लन मिश्र गुट ने अमृत सिंह को जिलाध्यक्ष चुना। अमृत सिंह के रिटायर हो जाने के बाद मुकेश जिलाध्यक्ष बने।

उधर, दूसरे गुट के जबर सिंह यादव ने भी चुनाव करवा कर नरेश को जिलाध्यक्ष बना दिया। नरेश का कहना है कि जिस वक्त चुनाव हुआ था, उस समय दोनों गुटों को ही मान्यता नहीं थी। जिस तरह से मुकेश खुद के जिलाध्यक्ष होने का दावा करते हैं, उसी तरह मैं भी जिलाध्यक्ष हूं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष कौन मुकेश या नरेश ? प्राथमिक शिक्षक संघ में असली कौन की जंग अब तक जारी : प्रदेश में लल्लन और जबर गुट की कार्यकारिणी के एक होने के बाद भी जिलों के लिये नहीं निकाला समाधान
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_868.html

    ReplyDelete