मृतक आश्रितों ने सीएम आवास का किया घेराव : पीड़ितों ने कहा, मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कराई गई तो कर लेंगे आत्मदाह
लखनऊ । एक फरवरी 2016 से आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की मांग को लेकर के लक्ष्मण मेला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे पुलिस विभाग के मृतक आश्रितों के सब्र का बांध जब टूट गया। तो सभी ने शुक्रवार दोपहर सीएम आवास का घेराव किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलाने का झूठा वादा कर धरना खत्म कराया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया। पीड़ितों ने धमकी दी है अगर मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात नहीं कराई गई तो सभी आत्मदाह कर लेंगे। बता दें यूपी के कई जिलों से आए भारी संख्या में पुलिस विभाग के मृतक आश्रित पिछली एक फरवरी से लक्ष्मण मेला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अभ्यार्थी आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती में 2013 में स्वच्छ मेडिकल पास हुए थे। उसके बाद से मृतक आश्रित कोटे पर सीधी भर्ती की मांग कर रहे हैं। अभ्यार्थियों का आरोप है भूखहड़ताल के दौरान एसीएसम में उनसे सीएम से मिलवाने का झूठा वादा कर हड़ताल समाप्त करा दी थी। हताश बैठे मृतक आश्रितों की प्रशासन के अधिकारीयों के गैर जिम्मेदाराना रवैए पर खासी नाराजगी है।
1 Comments
📌 मृतक आश्रितों ने सीएम आवास का किया घेराव : पीड़ितों ने कहा, मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं कराई गई तो कर लेंगे आत्मदाह
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_85.html