परिषदीय स्कूलों की शिक्षा को प्रवेश परीक्षा का आईना : राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में दाखिले के लिए पहली बार आयोजित प्रवेश परीक्षा ने परिषदीय स्कूलों का चौपट रिपोर्ट कार्ड पहले ही आउट
लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पांच साल बाद हुई वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट तो 30 मार्च को आएगा लेकिन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में दाखिले के लिए पहली बार आयोजित प्रवेश परीक्षा ने परिषदीय स्कूलों का चौपट रिपोर्ट कार्ड पहले ही आउट कर दिया है। आश्रम पद्धति विद्यालयों की कक्षा छह में दाखिले के लिए शामिल हुए परिषदीय विद्यालयों के 36 हजार से अधिक छात्रों में से 2.94 फीसद ही ऐसे हैं जिन्हें 60 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। वहीं कक्षा सात और आठ में प्रवेश के लिए प्रत्येक की परीक्षा में बैठने वाले साढ़े तीन हजार से अधिक छात्रों में से क्रमश: 1.09 और 1.49 फीसद ही 60 प्रतिशत से अधिक अंक पा सके हैं।
राज्य सरकार समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग की ओर से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों को अगले शैक्षिक सत्र से नवोदय विद्यालय की तर्ज पर चलाने का निर्णय कर चुकी है। इन विद्यालयों में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के मेधावी बच्चों को प्रवेश देने का फैसला भी किया गया था। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों की कक्षा छह, सात व आठ की लगभग पांच हजार सीटों पर दाखिले के लिए 14 फरवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित करायी गई थी। कक्षा छह में दाखिले के लिए 58 और कक्षा सात व आठ में दाखिले के लिए आठ जिलों में प्रवेश परीक्षा करायी गई थी।
प्रवेश परीक्षा के लिए संबंधित जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक ब्लॉक में संचालित स्कूलों से 100 श्रेष्ठ छात्रों को नामित करने का निर्देश दिया गया था। कक्षा छह में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए 58690 छात्रों का पंजीकरण कराया गया था। इनमें से 36141 छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। कक्षा सात के लिए पंजीकृत 4674 छात्रों में से 3580 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं कक्षा आठ में दाखिले के लिए 4610 रजिस्टर्ड छात्रों में से 3547 प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन परीक्षा नियामक प्राधिकारी को ही सौंपी गई थी।
प्रवेश परीक्षा के परिणामों ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की कलई खोल दी है। कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए तकरीबन 60 फीसद छात्र ऐसे हैं जिन्हें 30 फीसद से कम अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं कक्षा सात में दाखिला पाने को आतुर 69 फीसद और कक्षा आठ में प्रवेश के इच्छुक 68 फीसद छात्रों के लिए परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक जुटाना दुश्वार साबित हुआ है।
1 Comments
📌 परिषदीय स्कूलों की शिक्षा को प्रवेश परीक्षा का आईना : राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में दाखिले के लिए पहली बार आयोजित प्रवेश परीक्षा ने परिषदीय स्कूलों का चौपट रिपोर्ट कार्ड पहले ही आउट
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_817.html