स्थानांतरण के लिए शिक्षक बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले : बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से स्थानांतरण पॉलिसी के तहत मई में शासन में विचार कर तबादले सुनिश्चित करेने का मिला आश्वासन
लखनऊ : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के तहत धरने में बैठे शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से मिला। प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में मिल शिक्षकों के दल ने 2014 और 15 शून्य सत्र के बाकी 18 हजार शिक्षकों के अपने गृह जनपदों में ट्रांसफर की मांग की। इस बाबत बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने असोसिएशन से तबादले के शिक्षकों का विवरण और सूची मांगी।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह स्थानांतरण पॉलिसी के तहत मई में इस विषय पर शासन में विचार कर तबादले सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान एमएलसी उमेश द्विवेदी, एमएलसी संजय मिश्र, असोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनय कुमार शाही आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर बड़ी संख्या में लक्ष्मण मेला स्थल पर शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया, जोकि शाम को आश्वासन के बाद सम्पन्न हो गया।
1 Comments
📌 स्थानांतरण के लिए शिक्षक बेसिक शिक्षा मंत्री से मिले : बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से स्थानांतरण पॉलिसी के तहत मई में शासन में विचार कर तबादले सुनिश्चित करेने का मिला आश्वासन
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_8.html