गुरुजी के मोबाइल का खर्च उठाएगी सरकार : एक हजार रुपये प्रति महीने सिर्फ बच्चों का एसएमएस करने के लिए नवीन सत्र से देने की घोषणा कर दी
मैनपुरी : गुरुजी के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है। अब उन्हें मिड-डे मील खाने वाले बच्चों की उपस्थिति का एसएमएस करने का खर्चा सरकार उठाएगी। यह खर्चा भी इतना होगा कि गुरुजी पूरे महीने अपना मोबाइल सरकारी खर्चे पर चला सकेंगे। सरकार ने उन्हें एक हजार रुपये प्रति महीने सिर्फ बच्चों का एसएमएस करने के लिए नवीन सत्र से देने की घोषणा कर दी है।
नौनिहालों की बेहतर शिक्षा के लिए सरकार लगातार सुविधाएं बढ़ा रही है लेकिन परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधर नहीं रहा है। स्कूल आने वाले बच्चों को फ्री किताबें, निश्शुल्क ड्रेस, दोपहर का भोजन और दूध के बाद अब इनके गुरुजी का भी ख्याल सरकार को आया है। दोपहर का भोजन करने वाले बच्चों की संख्या का एसएमएस का खर्चा सरकार प्रत्येक प्रधानाध्यापक को एक हजार रुपये प्रतिमाह देगी। यह व्यवस्था 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नवीन शिक्षा सत्र में शुरू होगी। योजना से जिले के 2286 प्रधानाध्यापक लाभांवित होंगे।
बीएसए हरकेश यादव ने बताया कि एसएमएस भेजने के लिए प्रधानाध्यापक को एक हजार रुपये प्रति महीने देने की व्यवस्था शासन से लागू हुई है। सभी प्रधानाध्यापकों की सूची ऑनलाइन फीड कराई जा रही है। जिसमें प्रधानाध्यापक का नाम, विद्यालय का नाम और उनका मोबाइल नंबर फीड किया जा रहा है। एक अप्रैल से व्यवस्था लागू हो जाएगी।
0 Comments