सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरा : बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया
लखनऊ । सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। राजधानी के गोमतीनगर में विश्वास खंड स्थित आवास के बाहर जुटे इन प्रदर्शनकारियों की मौजूदगी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन यूपी के अध्यक्ष ताजवर एहतिशाम खां ने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
0 Comments