शारीरिक शिक्षकों के पद पर बीपीएड डिग्रीधारकों ने मांगी नियुक्ति : अनशन में बदला डिग्रीधारकों का धरना
जागरण संवाददाता, लखनऊ : शारीरिक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड डिग्रीधारकों का धरना अनशन में बदल गया। दूसरे दिन बुधवार को सात प्रदर्शनकारी भूख हड़ताल पर बैठ गए और मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की। मेजर ध्यान चंद खेल उत्थान समिति के आह्वान पर विभिन्न जनपदों से आए बीपीएड डिग्रीधारकों ने लक्ष्मण मेला पर अपना डेरा डाल दिया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव सहित कुल सात लोगों जितेंद्र कुमार, कामरान अंसारी, परमू यादव, मनोज यादव, सुधीर व रमेश यादव ने भूख हड़ताल शुरू की। प्रदेश महासचिव आकाश गुप्त ने प्रदेश के 46 हजार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की सरकार से गुहार लगाई।लक्ष्मण धरना मेला स्थल पर प्रदर्शन करते बीपीएड संघर्ष मोर्चा के लोग6बीपीएड डिग्रीधारकों ने मांगी नियुक्ति
0 Comments