logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

डायट में पांच महीने से नहीं मिला वेतन : यूपी एजूकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सीएम से लगाई गुहार

डायट में पांच महीने से नहीं मिला वेतन : यूपी एजूकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सीएम से लगाई गुहार

लखनऊ (डीएनएन)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं दिया गया। यह स्थिति बजट के अभाव की वजह से उत्पन्न हुई है। जिससे अधिकारी व अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर यूपी एजूकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश चंद्र बाजपेई ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री से वेतन भुगतान के लिए बजट देने की गुहार लगाई है।महामंत्री दिनेश चंद्र बाजपेई ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में डायट संस्थान है। इसमें प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता से लेकर प्रशासनिक अधिकारी व अन्य कर्मचारियों सहित करीब पांच हजार लोग कार्यरत हैं। लेकिन किसी को भी पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। इसकी वजह बजट का अभाव है। श्री बाजपेई के मुताबिक केंद्र एवं प्रदेश सरकार के बीच वेतन मद में अपने-अपने अंश का प्रतिशत तय न होने की वजह से बजट आवंटन नहीं हो सका है। दिनेश बाजपेई की मानें तो राज्य सरकार ने वेतन भुगतान के लिए केंद्र सरकार से 20 करोड़ आवंटित किए जाने का अनुरोध किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने सिर्फ दो करोड़ ही आवंटित किए। जिससे पांच महीने से वेतन रुका हुआ है। वेतन न मिलने से अधिकारी व कर्मचारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से होली से पहले वेतन भुगतान का अनुरोध किया है।

Post a Comment

0 Comments