logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूली बच्चों में मिड-डे मील में सोमवार को फल बांटने का इरादा : मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने शासन को प्रस्ताव भेजा

परिषदीय स्कूली बच्चों में मिड-डे मील में सोमवार को फल बांटने का इरादा : मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने शासन को प्रस्ताव भेजा

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अगले वित्तीय वर्ष से प्रत्येक सोमवार को मिड-डे मील के साथ ताजे व मौसमी फल बांटने का इरादा है। मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण ने इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेजा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव और फल वितरण की गाइडलाइंस को मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजा है। अखिलेश सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश करते हुए परिषदीय स्कूलों, अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों, अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों और मदरसों के छात्रों को मिड-डे मील के साथ हफ्ते में एक दिन ताजे मौसमी फल उपलब्ध कराने के लिए समाजवादी पौष्टिक आहार योजना का एलान किया था।

योजना के लिए बजट में 200 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। मध्याह्न् भोजन प्राधिकरण ने स्कूलों में बच्चों को हर सोमवार को फल बांटने का प्रस्ताव शासन को भेजते हुए यह तर्क दिया है कि ऐसा करने से इतवार की छुट्टी के बाद सोमवार को जब स्कूल खुलें तो अधिक संख्या में बच्चे विद्यालय आएं।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 परिषदीय स्कूली बच्चों में मिड-डे मील में सोमवार को फल बांटने का इरादा : मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने शासन को प्रस्ताव भेजा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_661.html

    ReplyDelete