आंदोलन : गुलाब देकर अनुदेशकों ने जताया विरोध, लक्ष्मण मेला स्थल से गांधी प्रतिमा तक निकाला जुलूस
जागरण संवाददाता, लखनऊ : समायोजन की मांग को लेकर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षकों का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। 19वें दिन शिक्षकों ने नारेबाजी कर लक्ष्मण मेला स्थल से गांधी प्रतिमा तक जुलूस निकाला। शिक्षकों ने राहगीरों को गुलाब का फूल देकर विरोध जताया।
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर लक्ष्मण मेला स्थल पर एकत्र शिक्षकों का आंदोलन लगातार जारी है। मांगें पूरी न होने से नाराज शिक्षकों ने हाथों में बैनर व पोस्टर लगकर हजरतगंज की ओर कूच किया। पूरे रास्ते सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जुलूस गांधी प्रतिमा पहुंचकर जनसभा में बदल गया। इसके बाद शिक्षकों ने राहगीरों को गुलाब का फूल दिया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने मांग पूरी कराने के लिए आरपार की लड़ाई का एलान किया।
उन्होंने कहा कि इस बार अनुदेशक अपना हक प्राप्त करके ही यहां से लौटेंगे। धरने में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, महामंत्री महेंद्र यादव, महासचिव भोलानाथ पांडेय व मुहम्मद फैसल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
1 Comments
📌 आंदोलन : गुलाब देकर अनुदेशकों ने जताया विरोध, लक्ष्मण मेला स्थल से गांधी प्रतिमा तक निकाला जुलूस
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_64.html