logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में नया सत्र जुलाई से शुरू करने की मांग : बैठक में नया सत्र एक जुलाई से शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की गई

स्कूलों में नया सत्र जुलाई से शुरू करने की मांग : बैठक में नया सत्र एक जुलाई से शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की गई

जागरण संवाददाता, लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने माध्यमिक स्कूलों में अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र का खुलकर विरोध किया है। चारबाग में स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में नया सत्र एक जुलाई से शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की गई। वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं द्वारा शिक्षकों पर हमले व हत्या के विरोध में आगे कक्ष निरीक्षक का कार्य न करने का संकल्प भी लिया गया। वहीं वित्त विहीन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को मानदेय दिए जाने के मुद्दे पर संघ उनके साथ संघर्ष करेगा। 28 मार्च से आंदोलन शुरू किया जाएगा।  उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व विधानपरिषद में नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि कृषि प्रधान प्रदेश होने के कारण यहां पर बच्चे अप्रैल में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। ऐसे में स्कूल खोलना व्यर्थ है। स्कूल एक जुलाई से लेकर 30 जून तक ही पुरानी व्यवस्था के तहत खोले जाएं तो अच्छा होगा। बैठक में चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति तथा चिकित्सीय अवकाश आदि मांगे उठाई गईं। अपनी मांगों को लेकर संघ 28 मार्च को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर प्र्दशन करेगा। इस धरने का नेतृत्व शिक्षक विधायक करेंगे। वहीं 23 अप्रैल को जिला स्तरीय धरना-प्र्दशन आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूलों में नया सत्र जुलाई से शुरू करने की मांग : बैठक में नया सत्र एक जुलाई से शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की गई
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_53.html

    ReplyDelete