चार करोड़ विद्यार्थियों ने ली गौरैया को बचाने की शपथ : सुबह नौ बजे एक साथ शपथ दिलायी गयी, जो विश्व रिकार्ड है ।
लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश में करीब चार करोड़ स्कूली बच्चों ने सोमवार को घर के आंगन और छत पर चहचहाहट से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली गौरैया को बचाने की मुहिम में भाग लिया। राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सुबह आठ बजे गौरैया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी गयी।प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक डा. रूपक डे ने यहां बताया कि प्रदेश के करीब चार करोड़ छात्र-छात्राओं को एक साथ शपथ दिलायी गयी, जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है।
इस कार्य को बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से कराया गया। पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के मकसद से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को कसम दिलायी गयी कि वे जहां रहते हैं, वहां स्वच्छता रखेंगे। पेड़-पौधों की रक्षा करेंगे। गौरैया एवं अन्य पक्षियों की रक्षा करेंगे। वन्यजीवों की रक्षा करेंगे और पॉलिथीन कैरी बैग का प्रयोग नहीं करेंगे। डा. डे ने बताया कि गौरैया संरक्षण का अभियान जन आन्दोलन के रूप मे गत सात फरवरी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 20 मार्च को यहां जनेश्वर मिश्र पार्क में गौरैया संरक्षण दिवस मनाया जायेगा, जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन भी किया जायेगा। रैली को सूबे के मुख्य सचिव आलोक रंजन जनेश्वर मिश्र पार्क में झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
लखनऊ में साढ़े तीन लाख से ज्यादा ने ली शपथ :
राजधानी के सरकारी व निजी विद्यालयों में सोमवार को 3,68,940 विद्यार्थियों ने गौरैया संरक्षण की शपथ ली। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गौरैया दिवस पर राजधानी के 1839 सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों और 201 निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को गौरैया संरक्षण की शपथ दिलायी गयी।
0 Comments