सभी शिक्षकों का पूरा ब्योरा होगा ऑनलाइन : मानव संपदा विवरण ऑनलाइन करने के पीछे मकसद न सिर्फ पारदर्शिता है बल्कि इससे अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग में आसानी होगी
लखनऊ । सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अब शिक्षकों पर अधिकारियों की नजर होगी। उनका पूरा ब्योरा ऑनलाइन होगा। इसके बाद न सिर्फ स्कूलों की मॉनिटरिंग आसान होगी बल्कि शिक्षकों को छोटी-छोटी परेशानियों से भी निजात मिलेगी। विभाग अपने सभी अधिकारियों व शिक्षकों का विवरण ऑनलाइन कर रहा है। मानव संपदा विवरण ऑनलाइन करने के पीछे मकसद न सिर्फ पारदर्शिता है बल्कि इससे अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग में आसानी होगी।
अधिकारियों का कहना है कि इससे बीएसए-बीईए कार्यालयों में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा क्योंकि अब शिक्षकों का विवरण सबके सामने होगा। इस संबंध में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं। शिक्षकों के ब्यौरे में उनकी नियुक्ति की तिथि से लेकर उनकी सभी जानकारियां ऑनलाइन होंगी। मसलन, उन्हें कब-कब पदोन्नति मिली? नियुक्ति कब हुई, कब उन्हें प्रमोशन मिला, कब और कहां तबादला हुआ, जीपीएफ से एडवांस लिया या नहीं, अवकाश कितने हैं और कितने लिए आदि। यानी एक क्लिक पर देखा जा सकेगा कि अमुक शिक्षक का विवरण क्या है?
इससे शिक्षकों को छोटे-छोटे कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उसके सारे अवकाश ऑनलाइन दर्ज होंगे। सुनिश्चित कॅरिअर प्रोन्नति भी दर्ज होगी। इससे उसे बाबुओं के चंगुल से मुक्ति मिलेगी। अवकाश लेने की व्यवस्था भी ऑनलाइन की जाएगी। अभी उन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए भटकना पड़ता है। वहीं अधिकारी ये नजर रख पाएंगे कि किस स्कूल में कितने शिक्षक हैं। अभी पूरे प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा शिक्षक हैं। इनका विवरण अभी एक जगह नहीं है बल्कि जिलों तक सीमित है। अब यदि किसी स्कूल में दो ही शिक्षक हैं और दोनों ही छुट्टी जा रहे हैं तो ऑनलाइन ब्योरा होने से वहां तत्काल स्थानीय स्तर पर दूसरे स्कूलों के शिक्षक भेजे जा सकेंगे।
1 Comments
📌 सभी शिक्षकों का पूरा ब्योरा होगा ऑनलाइन : मानव संपदा विवरण ऑनलाइन करने के पीछे मकसद न सिर्फ पारदर्शिता है बल्कि इससे अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग में आसानी होगी
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_41.html