logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में सुधार को अफसर करें निरीक्षण, शिक्षकों को अंग्रेजी, विज्ञान व गणित की ट्रेनिंग दिलाने के भी दिए निर्देश, अप्रैल से निरीक्षण रिपोर्ट होगी ऑनलाइन : मुख्य सचिव

स्कूलों में सुधार को अफसर करें निरीक्षण, शिक्षकों को अंग्रेजी, विज्ञान व गणित की ट्रेनिंग दिलाने के भी दिए निर्देश, अप्रैल से निरीक्षण रिपोर्ट होगी ऑनलाइन : मुख्य सचिव

लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अफसरों को अधिक से अधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट अप्रैल 2016 से ऑनलाइन करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आगामी 14 से 21 मार्च को होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को बेहतर ढंग से कराने के लिए भी कहा है।

🌑 यहां क्लिक कर - परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में माह फरवरी में किये गए निरीक्षणों की सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश/निर्देश जारी ।

मुख्य सचिव गुरुवार को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किताबों की छपाई सही समय पर कराई जाए व आगामी शैक्षिक सत्र शुरू होते ही छात्रों को किताबें उपलब्ध करा दी जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाए व विद्यालय प्रबंध समितियों का गठन एवं उनके कार्यकाल के बारे में विचार कर विभाग द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए। परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों को अंग्रेजी के साथ ही विज्ञान एवं गणित विषय का भी प्रशिक्षण दिलाया जाए।

मुख्य सचिव ने माध्यमिक व बेसिक विद्यालयों में छात्रों के लिए फर्नीचर व शौचालयों की व्यवस्था कराने व 18 मॉडल स्कूलों को नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर शुरू कराने के लिए कक्षा छह व नौ के छात्रों के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में आयोजित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार, सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूलों में सुधार को अफसर करें निरीक्षण, शिक्षकों को अंग्रेजी, विज्ञान व गणित की ट्रेनिंग दिलाने के भी दिए निर्देश, अप्रैल से निरीक्षण रिपोर्ट होगी ऑनलाइन : मुख्य सचिव
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_4.html

    ReplyDelete