यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव : पिछले वर्ष बनवाए गए थे प्रश्न पत्र के दो सेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर होगी अहम बैठक
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षाPC: demo pic
🌑 बीएड प्रवेश परीक्षा में लखनऊ विवि बरत रहा है विशेष सतर्कता
🌑 पिछले वर्ष बनवाए गए थे प्रश्न पत्र के दो सेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर होगी अहम बैठक
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने के चलते आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय विशेष सतर्कता बरत रहा है। एक तरफ जहां परीक्षा के लिए तीन प्रश्न पत्र तैयार कराने पर विचार हो रहा है, वहीं अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
मंगलवार दोपहर तक विवि करीब एक लाख चालीस हजार आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी कर चुका था। बता दें, इस साल यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा में 3,02,793 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले करीब एक लाख 15 हजार अधिक है। प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल को होगा।
वहीं प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. एसबी निमसे और समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा की एक अहम बैठक बुधवार को होगी। बता दें, लविवि ने यूपी बीएड 2015 में परीक्षा के लिए दो सेट में प्रश्नपत्र तैयार करवाया था, लेकिन इस बार तीन सेट में प्रश्नपत्र बनवाए जा सकते हैं।
इस साल अभ्यर्थियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में विवि प्रशासन किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता। अभ्यर्थियों द्वारा बड़ी संख्या में आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय पहुंच चुकी हैं। अब इनकी स्क्रूटनी में कई पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
1 Comments
📌 यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव : पिछले वर्ष बनवाए गए थे प्रश्न पत्र के दो सेट परीक्षा की तैयारियों को लेकर होगी अहम बैठक
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_29.html