logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अनुदेशकों ने सपा कार्यालय का किया घेराव : समायोजन की मांग कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत अनुदेशकों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन, पुलिस हुई नोंकझोंक

अनुदेशकों ने सपा कार्यालय का किया घेराव : समायोजन की मांग कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत अनुदेशकों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन, पुलिस हुई नोंकझोंक

लखनऊ : पिछले 33 दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में समायोजन की मांग कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत अनुदेशकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

लक्ष्मण मेला मैदान से अनुदेशक सैकड़ों की संख्या में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला के नेतृत्व में सपा कार्यालय पहुंचे और घेराव करते हुए नारेबाजी की। वे मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करने लगे। इस बीच सपा कार्यालय के बाहर अनुदेशकों द्वारा नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस से नोकझोक भी हुई।

इसके बावजूद अनुदेशक डटे रहे और मुख्यमंत्री से मिलकर ही जाने पर ही अड़े रहे। अनुदेशकों द्वारा काफी देर तक हंगामा किए जाने के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी एसआरएस यादव ने उनसे मुलाकात की और मांगों को पूरा कराने तथा जल्दी ही मुख्यमंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अनुदेशकों ने विरोध प्रदर्शन बंद किया।

संगठन के अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 41 हजार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत अनुदेशकों को समायोजित करने के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने 23 दिसंबर 2015 को वादा किया था, लेकिन उसके बाद से अब तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। विरोध प्रदर्शन में अनिल यादव, महेंद्र पाठक, प्रियंक मिश्र, मोहम्मद फैसल, प्रिया, ममता, सीता, प्रीती, माधवी, अभिनव सहित काफी संख्या में अनुदेशक शामिल रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अनुदेशकों ने सपा कार्यालय का किया घेराव : समायोजन की मांग कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत अनुदेशकों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन, पुलिस हुई नोंकझोंक
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_283.html

    ReplyDelete