logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेलन लेकर रसोईयों ने विधान भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया : राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के आह्वान पर विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में महिला रसोइयों ने सड़क पर उतरकर अपना कड़ा विरोध जताया।

बेलन लेकर रसोईयों ने विधान भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया : राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के आह्वान पर विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में महिला रसोइयों ने सड़क पर उतरकर अपना कड़ा विरोध जताया।

लखनऊ : पांच हजार रुपये प्रतिमाह वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर महिला रसोइयों ने हाथों में बेलन लेकर विधान भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटे विधान सभा मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने रसोइयों को लक्ष्मण मेला स्थल भेज दिया। मांग पूरी न होने पर रसोइयों ने गुरुवार को विधान भवन के सामने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी।

राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के आह्वान पर विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में महिला रसोइयों ने सड़क पर उतरकर अपना कड़ा विरोध जताया। पहले विधान भवन पर प्रदर्शन करने के बाद संघ की प्रदेश अध्यक्ष काजल कटारिया के नेतृत्व में रसोइयों ने हजरतगंज से लक्ष्मण मेला स्थल पहुंचकर खूब नारेबाजी की। राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष नेकहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की हर वर्ष होने वाली चयन प्रक्रिया को समाप्त किया जाए। उन्होंने इस समय चल रही चयन प्रक्रिया में पिछले वर्ष कार्यरत रसोइयों का ही चयन करने की मांग की।

उपाध्यक्ष गंगा देवी ने कहा कि रसोइयों को न्यूनतम पांच हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाए। उन्होंने मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में उनके निजी खाते में करने की मांग की। महामंत्री योगेश देवी ने गुरुवार दोपहर दो बजे तक सरकार द्वारा मांगों को पूरा कराने के लिए कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने पर विधान भवन के सामने मिट्टी का तेल डालकर सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बेलन लेकर रसोईयों ने विधान भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया : राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया एकता संघ के आह्वान पर विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में महिला रसोइयों ने सड़क पर उतरकर अपना कड़ा विरोध जताया।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_17.html

    ReplyDelete