logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

30 मार्च से शुरू होगा स्कूल चलो अभियानराज्य परियोजना निदेशक आशीष कुमार गोयल ने जारी किए निर्देश, कार्यक्रम के लिए दिया गया बजट, घर पर रंगीन चॉक से लगाया जाएगा निशान

अगले सत्र में स्कूल चलो अभियान चार बार : स्कूल चलो अभियान के पहले चरण और विद्यालय उत्सव के आयोजन के सिलसिले में सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नये शैक्षिक सत्र के दौरान शिक्षा के अधिकार के तहत छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में दाखिला दिलाने के मकसद से स्कूल चलो अभियान का आयोजन चार बार किया जाएगा। स्कूल चलो अभियान का पहला चरण 30 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगा। दूसरा चरण गर्मी की छुट्टियों के बाद पहली जुलाई से, तीसरा चरण दीपावली की छुट्टियों के बाद एक नवंबर और चौथा व अंतिम चरण एक जनवरी से संचालित किया जाएगा। वहीं चालू शैक्षिक सत्र की वार्षिक परीक्षाओं का परीक्षाफल 30 मार्च को घोषित होने और बच्चों को रिपोर्ट कार्ड बांटे जाने के उपलक्ष्य में इस दिन सभी परिषदीय स्कूलों में विद्यालय उत्सव मनाया जाएगा।

📌 नवीन शैक्षिक सत्र 2016-17 में 6-14 वय वर्ग के बालक/बालिकाओं का परिषदीय विद्यालयों में शत- प्रतिशत नामांकन कराये जाने के सम्बन्ध में 30 मार्च से 30 अप्रौल 2016 तक 'स्कूल चलो अभियान' को व्यापक रूप से उत्सव के रूप में मनाने के सम्बन्ध में आदेश/निर्देश जारी ।

मुख्य सचिव आलोक रंजन ने स्कूल चलो अभियान के पहले चरण और विद्यालय उत्सव के आयोजन के सिलसिले में सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है। विद्यालय उत्सव और स्कूल चलो अभियान के पहले चरण की शुरुआत के मौके पर 30 मार्च को स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों की कक्षावार फोटोग्राफ शिक्षक, अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समितियों के सदस्यों के साथ करायी जाएगी। इसमें ग्राम प्रधानों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है। इस प्रकार लिये गए फोटोग्राफ की एलबम बच्चों के नाम सहित तैयार कर स्कूल में सुरक्षित रखी जाएगी। इसकी एक फोटो पोस्टर के रूप में भी प्रदर्शित की जाएगी। विद्यालय उत्सव के मौके पर मेधावी और नियमित उपस्थिति वाले बच्चों, अच्छा काम करने वाले शिक्षकों, स्कूल के कामकाज में सक्रिय योगदान देने वाले विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और मध्याह्न् भोजन तैयार करने वाले रसोइयों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मेला, गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन कर स्थानीय समुदाय और अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, स्कूल में बच्चों के ठहराव आदि की जानकारी दी जाएगी। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को सभी जिला, तहसील, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ नायब तहसीलदार, सहायक खंड विकास अधिकारी, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारियों को विद्यालय उत्सव में किसी न किसी स्कूल में शामिल होने के लिए नामांकित करने को भी ताकीद किया है। पहले चरण के स्कूल चलो अभियान की तैयारी के लिए समय-सारिणी तय करते हुए मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को उसके मुताबिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

स्कूल कैलेंडर के पालन का निर्देश : सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कुमार गोयल ने शिक्षा विभाग के जिला व मंडल स्तरीय अधिकारियों के अलावा सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को सकरुलर जारी कर दिया है। सकरुलर में स्कूल चलो अभियान के अलावा स्कूल कैलेंडर का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। हर तिमाही में परीक्षा की तारीख सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से सूचित करने का भी निर्देश दिया गया है।

30 मार्च से शुरू होगा स्कूल चलो अभियानराज्य परियोजना निदेशक आशीष कुमार गोयल ने जारी किए निर्देश, कार्यक्रम के लिए दिया गया बजट, घर पर रंगीन चॉक से लगाया जाएगा निशान


लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत नए शैक्षिक सत्र 2016-17 में 6 से 14 वय वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन स्कूलों में शत-प्रतिशत कराए जाने के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत 30 मार्च से होगी। इस दिन छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में बच्चों के नामांकन पर जोर दिया जाएगा। 

इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक आशीष कुमार गोयल ने डायट प्राचार्यों, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।अभी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं हो रही हैं जो कि 19 मार्च तक चलेंगी। उसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। बच्चों का परीक्षाफल 30 मार्च को जारी होगा। उसी दिन से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए पम्पलेट, पोस्ट एवं बैनर आदि प्रमुख स्थलों पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

 राज्य परियोजना निदेशक आशीष कुमार गोलय की ओर भेजे गए निर्देशों के मुताबिक स्कूल चलो अभियान के संचालन के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक 21, 22 मार्च तक करानी होगी। वहीं 29 मार्च तक स्थानीय सांसद, विधायक, नगर पंचायत, जिला पंचायत एवं ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित किया जाए। उसी दिन खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक कर स्कूल चलो अभियान की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं 30 मार्च को जनप्रतिधिनियों में से किसी न किसी विद्यालय में उपस्थिति का अनुरोध किया जाए। 30 अप्रैल तक चलने वाले स्कूल चलो अभियान में घर-घर संपर्क करने के साथ ही विद्यालय, न्याय पंचायत, विकासखंड एवं जनपद स्तर पर रैली, प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाए।

स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम संचालन के लिए राज्य परियोजना निदेशालय ने बजट जारी कर दिया है। इसमें जनपद स्तर के लिए 25 हजार रुपए, प्रति बीआरसी। विकास खंड स्तर के लिए 10 हजार रुपए, प्रति न्याय पंचायत 2,500 रुपए एवं प्रति विद्यालय (कस्तूरबा विद्यालय सहित) 500 रुपए की दर से धनराशि जनपदों को भेजी जा रही है। इसका कुल बजट 11,11,90,500 रुपए है।नामांकन एवं जागरुकता के लिए घरों में संपर्क के दौरान रंगीन चॉक से ईडी लिखकर तिथि भी अंकित की जाएगी। जनपद स्तर से दल गठित कर स्कूल चलो अभियान के संचालन का निरीक्षण भी किया जाएगा।

Post a Comment

2 Comments

  1. 📌 अगले सत्र में स्कूल चलो अभियान चार बार : स्कूल चलो अभियान के पहले चरण और विद्यालय उत्सव के आयोजन के सिलसिले में सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_166.html

    ReplyDelete
  2. 📌 30 मार्च से शुरू होगा स्कूल चलो अभियानराज्य परियोजना निदेशक आशीष कुमार गोयल ने जारी किए निर्देश, कार्यक्रम के लिए दिया गया बजट, घर पर रंगीन चॉक से लगाया जाएगा निशान
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_166.html

    ReplyDelete