logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड डे मील में कोई न कोई मौसमी फल भी देने की योजना बनाई जा रही - यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने दी

अब प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड डे मील में कोई न कोई मौसमी फल भी देने की योजना बनाई जा रही - यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने दी

जागरण संवाददाता, लखनऊ : अब प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड डे मील में कोई न कोई मौसमी फल भी देने की योजना बनाई जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो विद्यार्थियों को फल बांटा जाएगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने दी।

उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में खासकर महिला शिक्षिकाएं अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने शिक्षकों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए उसे देखकर लगता है कि हमारे बच्चे किसी से कम नहीं।

उन्होंने बेसिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए कि वह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करें। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुरू करने का हमने जो संकल्प लिया था उसे पूरा कर लिया। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री वसीम अहमद ने कहा कि संसाधनों के अभाव के बावजूद विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव आशीष गोयल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा, सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा व बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 अब प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड डे मील में कोई न कोई मौसमी फल भी देने की योजना बनाई जा रही - यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने दी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_16.html

    ReplyDelete