logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सहायक अध्यापक उर्दू भर्ती मामला : उर्दू डिग्रीधारकों ने गांधी प्रतिमा स्थल पर दिया धरना, मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी

सहायक अध्यापक उर्दू भर्ती मामला : उर्दू डिग्रीधारकों ने गांधी प्रतिमा स्थल पर दिया धरना, मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी

लखनऊ । नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर उर्दू मोअल्लिम डिग्रीधारकों ने शनिवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिला प्रशासन के माध्यम से बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।1उर्दू फरोज मोअल्लिमीन एसोसिएशन के आह्वान पर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर धरना देने के लिए डिग्रीधारक एकत्र हुए। सरकार विरोधी नारेबाजी कर डिग्रीधारकों ने उपेक्षा का आरोप लगाया। धरने का नेतृत्व प्रदेश महासचिव सैयद अमीर हैदर रिजवी ने किया।

उन्होंने 1997 तक के सभी डिग्रीधारकों को सहायक अध्यापक उर्दू के पद पर नियुक्त करने की मांग की। वरिष्ठ मंत्री शराफत हुसैन ने कहा कि नवसृजित 1900 पदों में जनरल बीटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से दूर रखा जाए। उन्होंने सहायक अध्यापक के पदों के लिए उर्दू टीईटी उत्तीण अभ्यर्थियों को वरीयता देने की मांग की। धरने में एसोसिएशन मंत्री खान खालिद महमूद, वकार अहमद, आमिर उस्मानी व सैयद कासिम हुसैन सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 सहायक अध्यापक उर्दू भर्ती मामला : उर्दू डिग्रीधारकों ने गांधी प्रतिमा स्थल पर दिया धरना, मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/blog-post_136.html

    ReplyDelete