logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्कूलों में मनेगा बच्चों का (Birthday) बर्थ डे : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्रओं का जन्मदिन समारोह मनाया जायेगा

स्कूलों में मनेगा बच्चों का (Birthday) बर्थ डे : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्रओं का जन्मदिन समारोह मनाया जायेगा

प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्रओं का जन्मदिन समारोह अब विद्यालय में मनाया जाएगा। किसी महीने में पड़ने वाले स्कूल के सभी बच्चों के जन्मदिन उसी माह के अंतिम शनिवार को मध्यावकाश के बाद विद्यालय में ही मनाया जाएगा।

अंतिम शनिवार को अवकाश होने पर जन्मदिन समारोह एक दिन पहले पड़ने वाले कार्यदिवस को आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इस बारे में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि प्रत्येक महीने में पड़ने वाले जन्मदिनों के आधार पर विद्यार्थियों की कक्षावार और विद्यालयवार सूची तैयार की जाए।

कस्तूरबा स्कूलों में मनाया जाएगा बच्चों का जन्मदिन


लखनऊ (डीएनएन)। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में जन्म दिवस समारोह मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि माह में पड़ने वाली जन्म तिथि के समस्त बालक-बालिकाओं का जन्म दिवस उसी माह के अंतिम शनिवार को मध्यावकाश के बाद विद्यालय में ही मनाया जाय व अंतिम शनिवार में अवकाश होने पर उसके पूर्व कार्यदिवस में यह आयोजन सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में पड़ने वाली जन्म तिथि के बालक-बालिकाओं की कक्षावार व विद्यालयवार एक सूची तैयार कर ली जाय व माहवार पड़ने वाली जन्मतिथि के बालक-बालिकाओं के नाम चार्ट के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए कक्षा में लगाया जाय। 

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 स्कूलों में मनेगा बच्चों का (Birthday) बर्थ डे : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्रओं का जन्मदिन समारोह मनाया जायेगा
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/birthday.html

    ReplyDelete