टीईटी अंक पत्रों में गड़बड़ी पर 66 टीचर बर्खास्त : अगस्त 2014 में सहायक अध्यापक के रूप में हुए थे नियुक्त
हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टीईटी अंक पत्र में गड़बड़ी पर 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। कई दिनों से चल रही उठापटक के बाद आखिरकार सोमवार को उनकी बर्खास्तगी पर मोहर लग गई है।
अगस्त 2014 में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त हुए इन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के टीइटी अंक पत्रों का अभी हाल में ही ऑनलाइन सत्यापन कराया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया गया था और कोई संतोषजनक उत्तर न देने पर इन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी, उर्दू आदि बैच की प्रदेश में 10 हजार की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 315 शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती हुई थी। 2011 टीइटी के आधार पर अगस्त 2014 में इन सभी को नियुक्ति पत्र दिए गए थे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि टीइटी 2011 के अंक पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन कराया गया, जिसमें जनवरी 2016 को 45 तथा फरवरी 2016 को 21 शिक्षक शिक्षिकाओं को चेतावनी देते हुए जवाब मांगा गया था और सभी को सुनवाई के लिए भी बुलाया गया था लेकिन यह 66 शिक्षक शिक्षिकाओं ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उसी पर इन सभी को बर्खास्त कर दिया गया है।
1 Comments
📌 टीईटी अंक पत्रों में गड़बड़ी पर 66 टीचर बर्खास्त : अगस्त 2014 में सहायक अध्यापक के रूप में हुए थे नियुक्त
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/66-2014.html