रायबरेली-545 विद्यालयों को देना होगा सामूहिक अवकाश का जवाब,बीएसए ने बीईओ,एनपीआरसी को जारी किया नोटिस,16 मार्च को सामूहिक अवकाश लेने का मामला
545 विद्यालयों को देना होगा जवाब
बीएसए ने बीईओ व एनपीआरसी को जारी किया नोटिस
16 मार्च को सामूहिक अवकाश लेने का मामला
चार विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
जागरण संवाददाता, गौरीगंज : विद्यालयों में तालाबंदी कर लखनऊ प्रदर्शन के लिए जाने वाले शिक्षकों के संबंधित एनपीआरसी व बीईओ को इसका जबाव देना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को नोटिस जारी का स्पष्टीकरण मांगा है।
गत 16 मार्च को उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर लखनऊ में हुए प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जिले के काफी शिक्षक विद्यालयों में ताला बंद कर दिए थे। जिसके चलते विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल विज्ञान की परीक्षा से वंचित रह गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त ब्लाकों के बीईओ से विद्यालय बंद होने की सूची मांगी। जिसमें सबसे अधिक भेटुआ, गौरीगंज, शाहगढ़ व बाजारशुकुल के विद्यालय बंद मिले है। बीईओ के रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कुल 1769 विद्यालयों में 545 विद्यालय बंद पाए गए।1
1 Comments
📌 545 विद्यालयों को देना होगा सामूहिक अवकाश का जवाब,बीएसए ने बीईओ,एनपीआरसी को जारी किया नोटिस,16 मार्च को सामूहिक अवकाश लेने का मामला
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/545-16.html