logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड में दाखिले के लिए 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने करवाया है पंजीकरण : 2.74 लाख अभी तक जमा कर चुके आवेदन शुल्क, 2.51 लाख ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा किया, बीएड में आवेदन शुल्क भरने का आज आखिरी दिन

बीएड में दाखिले के लिए 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने करवाया है पंजीकरण : 2.74 लाख अभी तक जमा कर चुके आवेदन शुल्क, 2.51 लाख ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा किया, बीएड में आवेदन शुल्क भरने का आज आखिरी दिन

जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीएड सत्र 2016-18 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक अभ्यर्थी गुरुवार की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण करवाने का आखिरी दिन था और 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवा था। फिलहाल अभी तक 2.74 लाख अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर चुके हैं और 2.51 लाख अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर ऑनलाइन सबमिट कर दिया है।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि हमें उम्मीद है कि इस बार बीएड में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या करीब तीन लाख से अधिक पहुंच सकती है। पिछली बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1.83 लाख थी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों ने इस बार खासा उत्साह दिखाया है। गुरुवार को ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने का अंतिम दिन है। जो अभ्यर्थी आवेदन शुल्क भरेंगे वह 12 मार्च तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद उन्हें 21 मार्च तक अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट और उसके साथ शैक्षिक प्रमाणपत्र आदि जमा डाक के माध्यम से भेजना होगा।

यूपी बीएड में फीस जमा करने का अंतिम मौका आज : पिछले साल से 1,41,000 अधिक आवेदन

लखनऊ (ब्यूरो)। सूबे के बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करा चुके अभ्यर्थी गुरुवार तक फीस जमा कर सकते हैं। वहीं फॉर्म को पूरा करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। प्रवेश समन्यक प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि अंतिम तिथि तक इस साल कुल 3,54,343 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। 2015 की तुलना में इस साल करीब एक लाख, 41 हजार अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे साफ जाहिर है कि इस साल बीएड के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए मुकाबला कड़ा होगा। प्रो. शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम साढ़े सात बजे तक 2,74,528 अभ्यर्थी शुल्क जमा कर चुके थे जबकि 2,46,728 अभ्यर्थियों ने फॉर्म पूरा कर लिया था।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीएड में दाखिले के लिए 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने करवाया है पंजीकरण : 2.74 लाख अभी तक जमा कर चुके आवेदन शुल्क, 2.51 लाख ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा किया, बीएड में आवेदन शुल्क भरने का आज आखिरी दिन
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/354-274-251.html

    ReplyDelete