"स्कूल चलो अभियान" का आगाज एक अप्रैल से, प्रचार-प्रसार के लिए प्रति स्कूल 25 हजार रूपये आवंटित : चार चरणों में चलेगा अभियान, प्रथम चरण की शुरूआत एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक, द्वितीय चरण एक जुलाई से, तृतीय चरण दीपावली के अवकाश के बाद एक नवंबर से, चतुर्थ चरण का अभियान एक जनवरी से चलेगा
इलाहाबाद । स्कूल चलो अभियान का आगाज एक अप्रैल से होगा। इस बार चार चरणों में अभियान को चलाने की रणनीति बनी है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूल में कराया जा सके।
प्रथम चरण की शुरूआत एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक, द्वितीय चरण एक जुलाई से, तृतीय चरण दीपावली के अवकाश के बाद एक नवंबर से, चतुर्थ चरण का अभियान एक जनवरी से चलेगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रति स्कूल 25 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। रैली का संपूर्ण ब्यौरा शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार के मुताबिक अभियान संचालित करने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।
1 Comments
📌 "स्कूल चलो अभियान" का आगाज एक अप्रैल से, प्रचार-प्रसार के लिए प्रति स्कूल 25 हजार रूपये आवंटित : चार चरणों में चलेगा अभियान, प्रथम चरण की शुरूआत एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक, द्वितीय चरण एक जुलाई से, तृतीय चरण दीपावली के अवकाश के बाद एक नवंबर से, चतुर्थ चरण का अभियान एक जनवरी से चलेगा
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/25_27.html