logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

टीईटी-2015 : होली के रंग, बिखरेंगे टीईटी के संग तमाम अभ्यर्थी ओएमआर शीट ठीक से न भरने से होंगे बाहर, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परिणाम जारी करने की तैयारी की पूरी

टीईटी-2015 : होली के रंग, बिखरेंगे टीईटी के संग
तमाम अभ्यर्थी ओएमआर शीट ठीक से न भरने से होंगे बाहर, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परिणाम जारी करने की तैयारी की पूरी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2015 के विविध रंग दिखने जा रहे हैं। परीक्षा का परिणाम कई युवाओं के रंग बिखेरगा तो वहीं कुछ के होली के रंग गायब भी होंगे। असल में परीक्षा नियामक प्राधिकारी यह परिणाम होली के मौके पर ही जारी करने की तैयारी में हैं। परीक्षार्थी भी समय से पहले परिणाम जारी होने से चौंक सकते हैं। दरअसल टीईटी परीक्षा के कार्यक्रम में परिणाम 27 मार्च को जारी किए जाने की घोषणा हुई थी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र ने टीईटी 2015 का आयोजन किया था। इसमें प्रदेश भर के करीब साढ़े ग्यारह सौ से अधिक केंद्रों पर दो फरवरी को नौ लाख 42 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। तय समय पर उत्तर कुंजी जारी हुई, हालांकि संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने में थोड़ा विलंब जरूर हुआ। विभाग ने उत्तर पुस्तिकाओं (ओएमआर शीट) के मूल्यांकन में तत्परता दिखाई और परीक्षा का परिणाम तय समय से पहले ही लगभग तैयार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार ओएमआर शीट के मूल्यांकन में जिन अभ्यर्थियों ने पूरा विवरण नहीं भरा था, उनका मूल्यांकन नहीं हो सका है। ऐसे अभ्यर्थियों की तादाद भी अधिक है।

वैसे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या इस बार तेरह लाख को पार गई थी, लेकिन सारी औपचारिकताएं पूरी करने वालों की संख्या कम हो गई। बाद में परीक्षा नियामक ने आवेदन पत्रों की जांच में उन अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया था, जिन्होंने नियमों की अवहेलना की थी।

परीक्षा नियामक दफ्तर के अफसरों के सामने यह संकट था कि आखिर जिन ओएमआर शीट में विवरण ठीक से दर्ज नहीं है उनका मूल्यांकन किस आधार पर कराएं। नियामक को परीक्षा परिणाम शेड्यूल के मुताबिक 27 मार्च को जारी करना है, लेकिन तैयारी है कि अगले हफ्ते किसी भी दिन यह जारी हो सकता है। इसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए प्रयास शुरू करेंगे।

परीक्षा नियामक महकमा यह परिणाम जारी करने के बाद बीटीसी 2013 एवं 2014 की परीक्षा तैयारियों में तेजी से जुटना चाहता है इसीलिए यह परिणाम समय से पहले ही जारी करने की रणनीति बन रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 टीईटी-2015 : होली के रंग, बिखरेंगे टीईटी के संग
    तमाम अभ्यर्थी ओएमआर शीट ठीक से न भरने से होंगे बाहर, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परिणाम जारी करने की तैयारी की पूरी
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/2015_20.html

    ReplyDelete