logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी 2014 प्रथम सेमेस्टर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम : एक के बाद एक कार्यक्रम जारी होने से बीटीसी कालेजों में परीक्षाओं का दौर तेज हो गया

बीटीसी 2014 प्रथम सेमेस्टर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम : एक के बाद एक कार्यक्रम जारी होने से बीटीसी कालेजों में परीक्षाओं का दौर तेज हो गया

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2013 के बाद अब बीटीसी 2014 प्रथम सेमेस्टर का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षाएं अगले माह 22 अप्रैल से होंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने वेबसाइट पर पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। एक के बाद एक कार्यक्रम जारी होने से बीटीसी कालेजों में परीक्षाओं का दौर तेज हो गया है।

📌 यहां क्लिक कर बी0टी0सी0 बैच 2014 परीक्षा वर्ष 2016 प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की समय सारिणी जारी।
 

परीक्षा नियामक की ओर से घोषित कार्यक्रम में 22 अप्रैल को प्रथम प्रश्नपत्र बाल विकास (सुबह 10 से 12 बजे), द्वितीय प्रश्नपत्र शिक्षण अधिगम के सिद्धांत (मध्यान्ह दो से चार बजे), 23 अप्रैल को तृतीय प्रश्नपत्र विज्ञान (सुबह 10 से 11 बजे), चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित (मध्यान्ह 12 से एक बजे), पंचम प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन (अपरान्ह दो से चार बजे), 25 अप्रैल को षष्टम प्रश्नपत्र हंिदूी (सुबह 10 से 11 बजे), सप्तम प्रश्नपत्र संस्कृत/उर्दू (मध्यान्ह 12 से एक बजे) और अष्टम प्रश्नपत्र कंप्यूटर (अपरान्ह दो से तीन बजे) तक होगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 बीटीसी 2014 प्रथम सेमेस्टर परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम : एक के बाद एक कार्यक्रम जारी होने से बीटीसी कालेजों में परीक्षाओं का दौर तेज हो गया
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/2014_18.html

    ReplyDelete