logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एक अप्रैल को पेंशनविहीन शिक्षक मनाएंगे काला दिवस : एक जनवरी 2004 से केंद्र सरकार की नौकरियों में तथा एक अप्रैल 2005 से राज्य सरकार की नौकरियों में पुरानी पेंशन समाप्त कर दी गई

एक अप्रैल को पेंशनविहीन शिक्षक मनाएंगे काला दिवस : एक जनवरी 2004 से केंद्र सरकार की नौकरियों में तथा एक अप्रैल 2005 से राज्य सरकार की नौकरियों में पुरानी पेंशन समाप्त कर दी गई

लखनऊ (डीएनएन)। ऑल टीचर इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) उप्र केनेतृत्व में पेंशन विहीन शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी एक अप्रैल को काला दिवस मनाएंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बंधु’ ने रविवार को यूपी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2004 से केंद्र सरकार की नौकरियों में तथा एक अप्रैल 2005 से राज्य सरकार की नौकरियों में पुरानी पेंशन समाप्त कर दी गई। नई अंशदायी पेंशन योजना पूर्णत: शेयर पर आधारित होने से सुरक्षा की गारंटी नहीं है। सरकार ने कर्मचारियों को कंपनियों के भरोसे छोड़ दिया है जो कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के बिल्कुल खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक उस पर कोई कदम नहीं उठाया। अब पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एक अप्रैल को काला दिवस मनाया जाएगा और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो एक मई को विधान सभा का घेराव किया जाएगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 एक अप्रैल को पेंशनविहीन शिक्षक मनाएंगे काला दिवस : एक जनवरी 2004 से केंद्र सरकार की नौकरियों में तथा एक अप्रैल 2005 से राज्य सरकार की नौकरियों में पुरानी पेंशन समाप्त कर दी गई
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/2004-2005.html

    ReplyDelete