logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

निजी हाथों में सौंपे जाएंगे मॉडल स्कूल : प्रदेश सरकार ने 193 मॉडल स्कूलाें को मंजूरी दी थी

निजी हाथों में सौंपे जाएंगे मॉडल स्कूल : प्रदेश सरकार ने 193 मॉडल स्कूलाें को मंजूरी दी थी

इलाहाबाद : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (जीआईसी) की तर्ज पर प्रदेश भर में मॉडल स्कूल खोले जाने की सरकार की योजना पर रोक के बाद अब इन्हें निजी हाथों में सौंपकर संचालित करने की तैयारी है। मॉडल स्कूलों को जिम्मेदारी निजी शिक्षण संस्थाओं को दी जा सकती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने 193 मॉडल स्कूलाें को मंजूरी दी थी। दो वर्ष बाद अब जब मॉडल स्कूलों के भवन तैयार हो गए तो इस योजना से केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने हाथ खींच लिया। इसके बाद ये योजना बनाई जा रही है कि मॉडल स्कूलों के संचालन की जिम्मेदारी निजी शिक्षण संस्थानों को दी जाए। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जल्द ही स्कूलों का आवंटन करके नए सत्र से शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments