यूपी बोर्ड पैटर्न पर होगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा : चौदह से 19 मार्च तक होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बीईओ की देखरेख में सचल दस्ता गठित
जासं, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की परीक्षा इस बार यूपी बोर्ड पैटर्न पर होगी। चौदह से 19 मार्च तक होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बीईओ की देखरेख में सचल दस्ता गठित होगा। परीक्षा के पेपर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बनाएगा। इस संबंध में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
जिले में दो हजार 477 प्राइमरी व 1001 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इन स्कूलों में साढे़ तीन लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं। कक्षा एक से आठ तक की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढे़ नौ से साढे़ ग्यारह बजे तक और द्वितीय पाली की साढे़ बारह बजे से ढाई बजे तक होगी। चौदह मार्च को प्रथम पेपर ¨हदी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि ¨हदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान समेत अन्य विषयों के पेपर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बनाएगा। न्याय पंचायत केंद्र से कापियों व प्रश्न पत्रों का वितरण होगा। 3478 स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। कक्षा एक से आठ तक के परीक्षार्थी अपने स्कूल में ही परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित ब्लाक तक प्रश्न पत्रों को पहुंचाने की जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारियों की होगी। संबंधित ब्लाक के न्याय पंचायत केंद्र से प्रधानाध्यापक अपने स्कूल के पेपर ले जाएंगे। बीएसए व डिप्टी बीएसए के नेतृत्व में सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीस ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सचल दस्ता गठित होगा। प्रधानाध्यापक को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। सहायक शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है। कहा कि कहीं पर भी ब्लाक में नकल करने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई होगी।
1 Comments
📌 यूपी बोर्ड पैटर्न पर होगी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा : चौदह से 19 मार्च तक होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बीईओ की देखरेख में सचल दस्ता गठित
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/19.html