logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन के लिए 16 शहरों को नोडल केंद्र बनाया जा रहा : आज होगी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों पर बैठक

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन के लिए 16 शहरों को नोडल केंद्र बनाया जा रहा

लखनऊ: यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन के लिए 16 शहरों को नोडल केंद्र बनाया जा रहा है। गुरुवार को इस पर मुहर लगाई गई। यूपी बीएड के को-ऑर्डिनेटर प्रो. वाइके शर्मा ने बताया कि लखनऊ समेत गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, झांसी, फैजाबाद, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी और इलाहाबाद समेत 16 शहरों में केंद्र होंगे। प्रो. शर्मा ने बताया कि सभी कॉलेजों को बीएड की सीटें स्पष्ट करने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। उसके आधार पर ही नए प्रवेश किए जाएंगे।

लखनऊ (डीएनएन)। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को शंातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राजधानी सहित प्रदेश के 16 शहरों में नोडल केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, झांसी, फैजाबाद, जौनपुर, आजमगढ़ और इलाहाबाद शामिल है। इन नोडल केंद्रों पर गुरुवार को मुहर लगा दी गई। फिलहाल शुक्रवार को परीक्षा की तैयारियों के लिए विश्वविद्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है। यूपी बीएड के को-ऑर्डिनेटर प्रो. वाइके शर्मा ने बताया कि सभी कॉलेजों को बीएड की सीटें स्पष्ट करने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। उसके आधार पर ही नए प्रवेश किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुलपति के साथ बीएड की पहली बैठक होगी। इसमें एडमिशन, बीएड की टीम, बजट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है। इस बार काउंसिलिंग प्रक्रिया को आसान पर बनाने के लिए ऑनलाइन करने पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है बैठक के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।तीन लाख से ज्यादा होंगे परीक्षा में शामिल इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। गुरुवार को फीस जमा करने का अंतिम दिन था। जिसमें 3 लाख 580 स्टूडेंट्स फीस जमा कर चुके हैं। हालांकि अंतिम दिन होने की वजह से प्रक्रिया देर रात तक जारी रही।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन के लिए 16 शहरों को नोडल केंद्र बनाया जा रहा : आज होगी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों पर बैठक
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/16_11.html

    ReplyDelete