वार्षिक परीक्षा का करेंगे बहिष्कार : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में गैर शैक्षणिक कार्य न कराने समेत कई मांगों को लेकर 16 मार्च को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करने की रणनीति बनी।
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में गैर शैक्षणिक कार्य न कराने समेत कई मांगों को लेकर 16 मार्च को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करने की रणनीति बनी। सहमति बनी कि परिषदीय परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।
साउथ मलाका शिक्षक भवन पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों की अनदेखी कर रही है। कहा कि 22 बिंदुओं पर सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की जीपीएफ कटौती, एमडीएम की जिम्मेदारी से शिक्षकों को अलग करने, गैर शैक्षणिक कार्य न लेने समेत कई मुद्दे शामिल होंगे। बैठक में चिंतामणि त्रिपाठी, शिव यादव, अमर सिंह, शिवभूषण सिंह, मसूद अहमद, विनोद शुक्ला, धर्मेद्र सिंह, बृजेश सिंह, सुभाष यादव, राकेश मिश्रा, राजकुमार द्विवेदी आदि रहे।
1 Comments
📌 वार्षिक परीक्षा का करेंगे बहिष्कार : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में गैर शैक्षणिक कार्य न कराने समेत कई मांगों को लेकर 16 मार्च को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करने की रणनीति बनी।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/16.html