उत्तर प्रदेश में 16 मार्च 2016 को लखनऊ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (UPPSS) के प्रदेश व्यापी आन्दोलन को लेकर माननीय प्रांतीय अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा जी का आह्वान : प्रदेश भर के समस्त शिक्षक लखनऊ आन्दोलन में जरूर करें प्रतिभाग ।
🌑 📢 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी सम्मानित व बहादुर भाइयों व बहनों,
📢 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक लम्बे समय से अपनी मांगों के समर्थन में बड़े आंदोलन की प्रतीक्षा में थे क्योंकि सरकार के द्वारा गत वर्षों में आश्वासन देने में कोई कमी नही की गयी है,लेकिन उन आश्वासनों को पूरा करने के लिए सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरी है।
📢 मित्रों,
वर्ष 1986 मे संघ के तत्कालीन अध्यक्ष पूज्यनीय पाण्डेय जी की अध्यक्षता में संघ का एक कार्यक्रम बेगम हजरत महल पार्क में हुआ था,जिसमें प्रदेश के शिक्षकों ने विधान सभा,लखनऊ पहुंचकर विधान सभा घेरने का काम किया,सरकार को घुटने टिकवाने का काम किया,तत्कालीन सरकार चल करके शिक्षक भवन पहुंची और आपकी लाभ यात्रा की घोषणा की, जिसमे आपकी पारिवारिक पेंशन,आपके जो देयक थे,आपकी जो मांगे थीं उन्हें पूरा करने का काम किया।
पिछले तीस वर्षों में उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति और उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले संघ के अनेक कार्यक्रम हुए,उनके परिणाम भी अच्छे रहे,परन्तु कहीं न कहीं अपने शिक्षकों के द्वारा यह कहते हुए सुना गया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अपने अकेले के बैनर तले कार्यक्रम होता और सरकार से मात्र प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं पर बात होती तो परिणाम और भी अच्छे रहते।
📢 मेरे मित्रों,
17 सितम्बर 2015 को मुझे आपके द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।जब से आपने यह दायित्व सौंपा तब से मेरे मन में यह रहता है कि पूरे प्रदेश का शिक्षक जो सोचता है,जो कल्पना करता है,शिक्षक हितों के विषय में जो चाहता है उन सपनों को साकार करने के लिये प्रदेश की कमेटी काम करें।
📢 मेरे मित्रों,
आपकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 30 वर्ष बाद प्रदेश कार्यसमिति ने निर्णय लिया है कि 16 मार्च 2016 को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदेश का पूरा शिक्षक इकट्ठा होकर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करे।
इसके सम्बन्ध में मेरे मित्रों,प्रदेश कार्यसमिति और जनपदीय अध्यक्ष, मंत्रियों की बैठक में निर्देश भी दिये गये हैं कि किस ब्लाक से कितनी संख्या आनी है,ये उस बैठक में तय किया गया है।
मित्रों, मै एक बात कहनी चाहता हूँ कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ताकत को कमजोर करने के लिए कुछ खड़यंत्रकारियों द्वारा खड़यंत्र किये जा रहे हैं,ये कोई नई बात नहीं है,इससे पहले भी इस तरह के प्रयास होते रहे हैं।इस कार्यक्रम की सूचना 30 दिसम्बर 2015 को सोशल साइट्स के माध्यम से मेरे द्वारा दे दी गयी थी।तब तक किसी भी तथाकथित संगठन का न कोई आन्दोलन था न किसी आंदोलन की घोषणा थी लेकिन जिस दिन से प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने इस कार्यक्रम की घोषणा की है उसी तारीख से तथाकथित संगठन अलग अलग जगहों पर अलग अलग तिथियों में अलग अलग मुद्दों पर शिक्षकों को भृमित करने का काम कर रहे हैं;
लेकिन मै इस प्रदेश के शिक्षकों को बधाई देनी चाहता हूँ कि प्रदेश का शिक्षक उन खड़यंत्रकारियों को पहचानते हैं और इन्हीं खड़यंत्रकारियों की इस पहचान के कारण प्रदेश का शिक्षक अभी तक इनसे दूरी बनाये हुए हैं।लाख चाहकर भी ये खड़यंत्रकारी सैकड़ो की संख्या को पार नही कर पर पाये हैं।
📢 मेरे मित्रों,
मुझे उम्मीद है कि आपको जो लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य से आगे बढ़कर लखनऊ पहुंचने का कार्य करेंगे।आज मेरी लगभग 25 जनपद अध्यक्ष व मंत्रियों से फोन पर वार्ता हुयी।मुझे ख़ुशी है,हर्ष है कि ज्यादातर अध्यक्ष और मंत्री अपने ब्लाक के अध्यक्ष मंत्रियो के साथ मीटिंग में थे, आगामी 16 तारीख की आगामी रणनीति तैयार कर रहे थे।उन जनपदीय अध्यक्ष मंत्रियों,ब्लाक अध्यक्ष, मंत्रियो से फोन पर रूबरू होने का मौका मिला।
मुझे खुशी हुयी कि प्रदेश कार्यसमिति के आह्वान को स्वीकार करते हुए पूरे प्रदेश के अध्यक्ष और मन्त्री तैयारी में जुटे हैं।
मित्रों,मैंने और महामन्त्री भाई जबर सिंह यादव जी ने शुरू से यह निर्णय लिया है कि संगठन में वह रहेगा जिसके साथ शिक्षक होगा,जिसके साथ बहुमत होगा।मुझे उम्मीद है कि प्रदेश से शैक्षिक भीड़ जुट रही है लेकिन कुछ ऐसे ब्लाक यदि आपके संज्ञान में आते हैं, जो लक्ष्य को पूर्ति करने में समर्थ नही हैं अथवा जानबूझकर जुटाना नही चाहते,उनकी सूचना प्रदेश कार्यालय को दें।आपके साथ मिलकर उनके विकल्प पर विचार किया जाएगा,परन्तु फर्जी मठाधीशी अब इस संगठन में बर्दाश्त नही होने वाली है।
📢 मेरे मित्रों,
यह आन्दोलन शिक्षकों के समस्याओं के लिए तो है ही लेकिन यह आंदोलन इस संगठन की मान, सम्मान,मर्यादा,स्वाभिमान और इसका रुतबा जो है उसको पुनर्स्थापित करने की भूमिका भी अदा करेगा।
मेरे साथियो, मै आपसे उम्मीद करता हूँ कि जो लक्ष्य रखा गया है उस लक्ष्य के साथ लखनऊ पहुंचेंगे।या तो सरकार उससे पहले हमारी मांग मानेगी, सरकार मांग मानती है तो उसका स्वागत किया जाएगा और यदि सरकार हमारी मांगों पर गम्भीर नही होती है,समस्याओं का निराकरण नही करती है तो प्रदेश का शिक्षक लखनऊ पहुंचकर लखनऊ विधान-सभा घेरने का काम करेगा।
मित्रों, मुझे पूरी उम्मीद है कि आपकी संख्या आपकी ताक़त सरकार को आपकी मांग मानने में कामयाब होगी।पुनः आप सबका क्रांतिकारी अभिवादन करते हुए और आपको 16 मार्च को लखनऊ आगमन पर आपकी प्रतीक्षा में आपका ये भाई अपनी वाणी को विराम देता है।
धन्यवाद,
जय हिन्द,
जय शिक्षक
1 Comments
📢 📌 उत्तर प्रदेश में 16 मार्च 2016 को लखनऊ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (UPPSSS) के प्रदेश व्यापी आन्दोलन को लेकर माननीय प्रांतीय अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा जी का आह्वान : प्रदेश भर के समस्त शिक्षक लखनऊ आन्दोलन में जरूर करें प्रतिभाग ।
ReplyDelete👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/16-2016-uppsss.html