logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

16 मार्च को सामूहिक अवकाश लेंगे प्राथमिक शिक्षक : यहां बता दें कि शासन ने 14-21 मार्च तक परीक्षाएं कराने के दिए हैं निर्देश

16 मार्च को सामूहिक अवकाश लेंगे प्राथमिक शिक्षक : यहां बता दें कि शासन ने 14-21 मार्च तक परीक्षाएं कराने के दिए हैं निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर 16 मार्च को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक सामूहिक अवकाश लेंगे व राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में धरना देंगे। संघ की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया, जिसमें प्रदेश कार्य समिति के साथ-साथ मंडल व जिलों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

संघ के संरक्षक लल्लन मिश्र ने कहा कि अगर शिक्षक एक हो गाए तो सरकार को उनकी मांगें माननी पड़ेंगी। महामंत्री जबर सिंह यादव ने कहा कि 16 मार्च को स्कूलों में तालाबंदी रहेगी व परीक्षाओं का भी बहिष्कार किया जाएगा। यहां बता दें कि शासन ने 14-21 मार्च तक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्रेड पे की मांग पूरी न हुई तो 72 घंटे बाद बिजली विभाग भी होगा शामिल 24 विभागों के संगठन एकजुट

महासंघ के अध्यक्ष एसके पांडेय ने दावा किया कि 24 विभागों के 24,000 डिप्लोमा इंजीनियर आंदोलन में हमारे साथ हैं। लोनिवि के ओपी राय, सिंचाई विभाग के आरके सचान, निर्माण निगम के जीबी पटेल, वरिंदर शर्मा, विद्युत परिषद के सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, लघु सिंचाई के उदयभान मल्ल, श्रीप्रकाश गुप्ता, ग्रामीण अभियंत्रण के गजेंद्र कुमार, जल निगम के राजीव श्रीवास्तव, आवास विकास के कमलेश्वर तिवारी, कृषि विभाग के श्याराज सिंह, मंडी परिषद के सतीश कुमार, परिवहन के एलबी सिंह, हथकरघा के सर्वेश शुक्ला, जिला पंचायत के अजय कुमार, अभियंता कल्याण समिति के सईद अहमद और इंजीनियर्स संघर्ष समिति के एसके त्रिपाठी मौजूद थे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 16 मार्च को सामूहिक अवकाश लेंगे प्राथमिक शिक्षक : यहां बता दें कि शासन ने 14-21 मार्च तक परीक्षाएं कराने के दिए हैं निर्देश | Basic Shiksha Parishad । आज का प्राइमरी का मास्टर । Basic Shiksha News] is good,have a look at it!
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/16-14-21.html?m=1

    ReplyDelete