logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

लोक शिक्षा प्रेरकों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग : महंगाई को देखते हुए मुख्यमंत्री से इसे बढ़ाकर 15000 करने की मांग की।

लोक शिक्षा प्रेरकों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग : महंगाई को देखते हुए मुख्यमंत्री से इसे बढ़ाकर 15000 करने की मांग की।

लखनऊ। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर लक्ष्मण मेला मैदान में बुधवार को जुटे पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर कार्यरत प्रेरकों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की। उन्होंने नौ सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा। धरने का नेतृत्व करते हुएप्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र यादव ने कहा, साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत साक्षरता अभियान, चुनाव ड्यूटी, बीएलओ व पल्स पोलियो आदि कार्यों में पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों में कार्यरत प्रेरक अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं। सरकार के कई अहम काम करने केबावजूद इन्हें मानदेय के रूप में मात्र 2000 रुपये प्रतिमाह मिल रहा है। उन्होंने महंगाई को देखते हुए मुख्यमंत्री से इसे बढ़ाकर 15000 करने की मांग की। उन्होंने प्रेरकों को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षणेत्तर पदों पर समायोजित करने की भी मांग उठाई।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 लोक शिक्षा प्रेरकों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग : महंगाई को देखते हुए मुख्यमंत्री से इसे बढ़ाकर 15000 करने की मांग की।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/15000.html

    ReplyDelete