logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

15 हजार शिक्षकों की भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल होली के दिन भी रहेगी जारी : नवसृजित 16448 पद रिक्त हैं तथा प्रोन्नति एवं सेवानिवृत्ति के कारण भी विभाग के पास 40 हजार पद खाली

15 हजार शिक्षकों की भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल होली के दिन भी रहेगी जारी : नवसृजित 16448 पद रिक्त हैं तथा प्रोन्नति एवं सेवानिवृत्ति के कारण भी विभाग के पास 40 हजार पद खाली

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल होली के दिन भी जारी रहेगी। भूख हड़ताल पर बैठे प्रशिक्षुओं को मनाने मंगलवार को दिन में पुलिस एवं प्रशासन के लोग पहुंचे, इसके बाद भी आंदोलनकारियों ने होली के बहिष्कार के साथ त्योहार के दिन भी भूख हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है।

बीटीसी प्रशिक्षु सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर बीते एक महीने से धरने पर बैठे हैं। सचिव की ओर से उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं दिए जाने पर अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। अनशन पर बैठे प्रशिक्षुओं का कहना है कि दिसंबर 2014 में सरकार की ओर से 15 हजार शिक्षकों की भर्ती शुरू की गई थी। इस भर्ती में सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में आवेदन लेकर बीटीसी 2011, बीटीसी 2012, विशिष्ट बीटीसी, डीएड, बीएलएड को शामिल कर लिया गया।

अंतिम बार शासनादेश जारी करके एक से 15 जनवरी 2016 तक ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद आवेदकों की संख्या 50 हजार हो गई।

प्रशिक्षुओं का कहना है कि इस समय विभाग के पास नवसृजित 16448 पद रिक्त हैं तथा प्रोन्नति एवं सेवानिवृत्ति के कारण भी विभाग के पास 40 हजार पद खाली हो गए हैं। धरने पर बैठे प्रशिक्षुओं ने 15 हजार की चालू भर्ती में 16448 पदों को जोड़ने की मांग की है। धरने का 28 दिन पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों ने इसे भूख हड़ताल में बदल दिया। धरने पर बैठने वालों में सुरभि जायसवाल, जिज्ञासा शुक्ला, गरिमा सिंह, रेनू पटेल, ज्योति सिंह, अविनाश वर्मा, अमित कुमार, कौशल कुमार, आलोक सिंह, अंकुर पांडेय शामिल रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं की भूख हड़ताल होली के दिन भी रहेगी जारी : नवसृजित 16448 पद रिक्त हैं तथा प्रोन्नति एवं सेवानिवृत्ति के कारण भी विभाग के पास 40 हजार पद खाली
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/15-16448-40.html

    ReplyDelete