logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पद बढ़वाने की मांग को लेकर 12 दिन से दे रहे धरना : बार-बार आवेदन लेने और देरी के कारण आवेदकों की संख्या 45 हजार से अधिक हो गई

प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पद बढ़वाने की मांग को लेकर 12 दिन से दे रहे धरना : बार-बार आवेदन लेने और देरी के कारण आवेदकों की संख्या 45 हजार से अधिक हो गई

इलाहाबाद । प्राइमरी स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में पद बढ़वाने की मांग को लेकर 12 दिन से धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया। आमरण अनशन कर रहे विशिष्ट बीटीसी के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, बीटीसी 2012 बैच के शैलेश कुमार और विशिष्ट बीटीसी 2008 बैच के मनोज कुमार का कहना है कि सप्लीमेंटरी प्लान के तहत 16448 पद खाली हैं जिसे जोड़ा जाना चाहिए। क्योंकि 15 हजार की भर्ती 13,741 अभ्यर्थियों के लिए ही शुरू की गई थी लेकिन बार-बार आवेदन लेने और देरी के कारण आवेदकों की संख्या 45 हजार से अधिक हो गई है। इससे पुराने बैच के अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है। प्राइमरी और जूनियर में 40 हजार से अधिक पद खाली हैं और दो सत्रों से भर्ती लंबित है। विकास दूबे ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर राजन शुक्ल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।

Post a Comment

0 Comments