logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलेगा रिपोर्ट कार्ड : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी 14 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल होंगे।

परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलेगा रिपोर्ट कार्ड : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी 14 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल होंगे।

जासं, इलाहाबाद : इस बार परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने पर रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस संबंध में टेंडर आमंत्रित किए गए हैं, ताकि समय से बच्चों को मार्कशीट दी जा सके। परीक्षा में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। दरअसल अभी तक विद्यार्थियों को मार्कशीट देने की प्रक्रिया महज औपचारिकता थी, लेकिन इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा की तरह परिषदीय स्कूलों की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा कराने के उद्देश्य से परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। नकल की रोकथाम के लिए बकायदा पर्यवेक्षक स्कूलों में बने सेंटर का निरीक्षण करेंगे। नकल की रोकथाम के लिए बीएसए के नेतृत्व में गठित सचल दस्ता स्कूलों का भ्रमण करेगा। इन्हीं तैयारियों के क्रम में कक्षा एक से आठ तक के परीक्षार्थियों को पास होने के बाद मार्कशीट देने की योजना बनाई गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक मार्कशीट की अनुमानित लागत तीन रुपये है। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजरुन सिंह के मुताबिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी 14 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल होंगे।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 परिषदीय स्कूल के बच्चों को मिलेगा रिपोर्ट कार्ड : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी 14 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल होंगे।
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/14_14.html

    ReplyDelete