logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षाओं में प्रेक्षक होंगे तैनात : यहीं क्लिक कर आदेश देखें, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 14 मार्च से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के दिए निर्देश

प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षाओं में प्रेक्षक होंगे तैनात : यहीं क्लिक कर आदेश देखें, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 14 मार्च से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के दिए निर्देश

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 14 मार्च से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के निर्देश दिए हैं। ये परीक्षाएं 21 मार्च तक चलेंगी। सभी जिलों में निगरानी के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। पर्यवेक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्षिक गृह परीक्षाओं का टाइम टेबल प्राप्त कर निरीक्षण करेंगे।

🌑 यहां क्लिक कर परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सभी जनपदों में विभागीय अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी : साथ ही क्लिक कर नामित पर्यवेक्षक अधिकारियों एवं आवंटित जनपदों की सूची भी देखें। 

सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसरों को इसके औपचारिक आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक अपने आवंटित जिले में पहुंचने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जिले में पर्र्यवेक्षक को सहयोग प्रदान करेंगे।

परीक्षा समाप्त होने के बाद पर्यवेक्षक अधिकारी परीक्षा के संबंध में संक्षिप्त टिप्पणी निदेशक बेसिक शिक्षा को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक केंद्र का निरीक्षण कर आख्या निदेशक बेसिक शिक्षा के ई-मेल पर भी भेजनी होगी।

Post a Comment

1 Comments

  1. 📌 प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षाओं में प्रेक्षक होंगे तैनात : यहीं क्लिक कर आदेश देखें, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 14 मार्च से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के दिए निर्देश
    👉 http://www.basicshikshanews.com/2016/03/14.html

    ReplyDelete